धनबाद: मधुबन बस्ती में रंगदारों ने बोरहोल स्टाफ को मारी गोली, आधा दर्जन जख्मी

खरखरी ओपी एरिया के मधुबन बस्ती शुक्रवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। बाइक सवार क्रिमिनलों ने मधुबन बस्ती के पास कई राउंड फायरिंग की। माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोरहोल स्टाफ धीरज सिंह को गोलीमार कर जख्मी कर दिया।

धनबाद: मधुबन बस्ती में रंगदारों ने बोरहोल स्टाफ को मारी गोली, आधा दर्जन जख्मी
  • पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया

धनबाद। खरखरी ओपी एरिया के मधुबन बस्ती शुक्रवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। बाइक सवार क्रिमिनलों ने मधुबन बस्ती के पास कई राउंड फायरिंग की। माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोरहोल स्टाफ धीरज सिंह को गोलीमार कर जख्मी कर दिया। कहा जा रहा है कि रंगदारी के लिए फायरिंग की गयी है। फायरिंग के बाद से माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के अफसर व स्टाफ दहशत में हैं।

मधुबन बस्ती के समीप रात ढाई बजे के करीब माहेश्वरी माइनिंग प्रा0 ली0 के द्वारा किए जा रहे बोरहोल स्थल पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन क्रिमिनलों ने धावा बोल दिया। बोरहोल कर्मियों की लाठी और लोहे के रॉड से जमकर पिटाई की। इसमें आधा दर्जन मजदूरों को चोटें आई है। इस दौरान क्रिमिनलों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग होते ही बोरहोल स्टाफ भाग खड़े हुए। पास खड़े पिकअपभैन के ऊपर सोये ड्राइवर धीरज सिंह के दायें हाथ में गोली लग गई। क्रिमिनलों का दल हवा में फायर करते हुए कॉलोनी की ओर भाग निकले।

सहयोगी स्टाफ ने रात को ही धीरज को इलाज के लिए निचितपुर के एक प्राइवेट क्लिनिक में एडमिट कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है क्रिमिनलों ने 10 राउंड फायरिंग की व आधा दर्जन स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।