नई दिल्ली: बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल, जेपी नड्डा की नयी टीम का एलान

बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए जेपी नड्डा की नई टीम का शनिवार को ऐलान किया। पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव किया गया है। कई नये चेहरों को भी मौका दिया है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाकर नये लोगों को मौका दिया गया है। 

नई दिल्ली: बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल, जेपी नड्डा की नयी टीम का एलान
  • राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाया
  • तेजस्वी सूर्या का प्रमोशन युवा मोरचा के नेशनल प्रसिडेंट बने
  • बिहार में बीजेपी साथ रहने वाले एक बड़े वर्ग की उपेक्षा, किसी पद पर जगह नहीं मिली

नई दिल्ली। बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए जेपी नड्डा की नई टीम का शनिवार को ऐलान किया। पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव किया गया है। कई नये चेहरों को भी मौका दिया है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाकर नये लोगों को मौका दिया गया है।

एक वर्ग की उपेक्षा, कोई पद नहीं मिला
बिहार, यूपी व झारखंड समेत हिंदी पट्टी में अपर कास्ट से आने एक वर्ग को बीजेपी संगठन में किसी भी पद पर मौका नहीं मिला है। इससे इस वर्ग के लीडरों में मायूसी है। पिछले लोकसभा चुनाव से ही इस वर्ग को हाशिये पर रखा जा रहा है। एक स्टेट के एक्स प्रसिडेंट को टिकट काटने के वक्त कहा गया कि संगठन में एडजस्ट किया जायेगा। बिहार में सीटिंग एमएलसी का टिकट काटा गया। नेशनल कमेटी में इस वर्ग को जगह नहीं मिलने से तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। यह वर्ग बीजेपी का कट्टर समर्थक माना जाता है। सेंट्रल कैबिनेट में भी इस वर्ग से एक मेंबर हैं लेकिन कम महत्व वाला विभाग दिया गया है। 

रमन, वसुंधरा व राधा मोहन, रघुवर व अन्नपूर्णा उपाध्यक्ष बनी

कर्नाटक से एमपी तेजस्वी सूर्या को यूवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। सांसद अनिल बलुनी ने मीडिया इंचार्ज के साथ-साथ चीफ प्रवक्ता बनाया गया है। रमन सिंह, वसुंधरा राजे, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन शियाल, डीके अरूण. एमबी चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरेंदश्वरी, सीटी रवि और तरुण चुग को नया महासचिव चुना बनाया गया। बिहार चुनाव से पहले स्टेट से संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया है। यूपी के अमित मालवीय को राष्ट्री य आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेटदारी मिली है। एमपी राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है। डॉक्टर के लक्ष्मण को ओबीसी मोर्चा, लाल सिंह आर्य को एससी मोर्चा, समीर ओरांव को एसटी मोर्चा और जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रमुख बनाया गया है।
नई टीम को PM ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की नई टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी निस्वार्थ भाव से और पूरे समर्पण के साथ भारत के लोगों की सेवा करने की हमारी पार्टी की गौरवशाली परंपरा को बनाये रखेंगे।