धनबाद: रांची ने जीता जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब 

रांची ने जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शनिवार को खेले गये फाइनल में रांची ने मेजबान धनबाद को 93 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

धनबाद: रांची ने जीता जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब 

धनबाद। रांची ने जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शनिवार को खेले गये फाइनल में रांची ने मेजबान धनबाद को 93 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

बिहार: तेजप्रताप की धमकी पर साधु यादव का पलटवार, कहा- मुंह पर कंट्रोल नहीं रखा तो बहुत बुरा होगा अंजाम

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने नौ विकेट पर 242 रन बनाये। इसमें अतुल राज ने 55, ऋतिक यादव ने 52, कृष प्रधान ने 33, अभिजीव आनंद ने 21, विवेक कुमार सिंह ने 32 और ऋषि पराशर ने 22 रन बनाये। धनबाद के हसन आसिफ ने 55 पर दो विकेट लिए। सुनील मोहली, एकलव्य सिंह और अर्चित श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला। बाद में धनबाद की टीम 42.2 ओवर में 149 रनों पर आउट हो गई। सिद्धार्थ पाल ने 37, प्रेम कुमार ने 17, सुनील मोहली ने 23, साहिल दास ने 21, और आकाश कुम्हार ने 19 रन बनाये। ऋषि परापशर ने 37 पर चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गये। सर्वेश कुमार सिंह ने 34 पर दो और विवेक कुमार सिंह ने 20 पर दो विकेट लिए।

मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में चीफ गेस्ट धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विजेता व सलाहकार समिति के सदस्य इश्तियाक अहमद ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। डीसीए अध्यक्ष ने मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार प्रदान किया। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि गलतियों से सीख लेकर अपने में सुधार लाकर ही आफ सफल हो सकते हैं। सुधार की प्रक्रिया सतत है। इसके पहले मैच रेफरी मनोज यादव ने कहा कि धनबाद ही एक ऐसा जिला है जिसका कप्तान यहां पूरी तरह लोकल है। इसके लिए धनबाद जिला बधाई का पात्र है। दूसरे मैच रेफरी मिलन दत्ता ने भी अपने संबोधन में उभरते हुए क्रिकेटरों को कई टिप्स दिए। बाल शंकर झा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर दोनों मैच रेफरी, अंपायरों व स्कोरर को डीसीए की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। समारोह में डीसीए के डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान, एसए रहमान, जावेद खान, दिवेन तिवारी,मनोज सिन्हा, राजन सिन्हा के अलावा डीसीए के चयनकर्ता मनीष वर्धन, संजीव गुप्ता, अमित मिश्रा, अभिषेक मोइत्रा व अन्य उपस्थित थे।