बिहार: तेजप्रताप की धमकी पर साधु यादव का पलटवार, कहा- मुंह पर कंट्रोल नहीं रखा तो बहुत बुरा होगा अंजाम

बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी से नाराज मामा साधु यादव की अनर्गल बातों को लेकर तेज प्रताप यादव ने उन्हें गंभीर चेतावनी दी है। कहा है कि 'बिहार आयेंगे तो गर्दा उड़ा देंगे, औकात में रहिए।' इसके बाद साधु यादव ने पलटवार करते हुए लालू जी या बहन जी (राबड़ी देवी) अगर अपने बच्चों को कंट्रोल नहीं करते हैं, तो मैं किसी को नहीं बख्शूंगा। मैं सबको बेनकाब करूंगा चाहे तेज प्रताप यादव हों या तेजस्वी यादव।

बिहार: तेजप्रताप की धमकी पर साधु यादव का पलटवार, कहा- मुंह पर कंट्रोल नहीं रखा तो बहुत बुरा होगा अंजाम
  • अब लालू-राबड़ी को दी चेतावनीअपने बच्चों को कंट्रोल में रखो
  • लालू पर 'अहसान' गिनाये
  • लालू यादव के साले और राबड़ी देवी के भाई हैं साधु यादव

पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी से नाराज मामा साधु यादव की अनर्गल बातों को लेकर तेज प्रताप यादव ने उन्हें गंभीर चेतावनी दी है। कहा है कि 'बिहार आयेंगे तो गर्दा उड़ा देंगे, औकात में रहिए।' इसके बाद साधु यादव ने पलटवार करते हुए लालू जी या बहन जी (राबड़ी देवी) अगर अपने बच्चों को कंट्रोल नहीं करते हैं, तो मैं किसी को नहीं बख्शूंगा। मैं सबको बेनकाब करूंगा चाहे तेज प्रताप यादव हों या तेजस्वी यादव।

बिहार: हाजीपुर के LEO के पटना आवास से मिले सवा दो करोड़ कैश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

साधु यादव ने कहा कि ये लोग 10-12 साल से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जबकि इन लोगों की काली करतूत देश-दुनिया देख रही है। आप (तेजस्वी) किसी से भी शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अपनी गलती दूसरे पर क्यों थोपते हो। लालू जी या बहन जी अपने बच्चों को कंट्रोल नहीं करते हैं तो गंभीर परिणाम होंगे। मैं सबकी पोल खोलूंगा, चाहे फिर वो तेज प्रताप यादव हों या तेजस्वी यादव।

जब मेरे घर लालू यादव की शादी हुई तब लोगों ने उन्हें जाना
साधु ने कहा कि लालू यादव को पहले कोई नहीं जानता था। जब मेरे घर उनकी शादी हुई तक लोगों ने उनको जाना। इसके बाद पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज में छात्र अध्यक्ष बने। छात्र अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सन् 1974 के आंदोलन में भाग लिया। जब 1974 में इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी लागू की तब लालू यादव तीन बरस हमरे घर रहे।