बिहार: हाजीपुर के LEO के पटना आवास से मिले सवा दो करोड़ कैश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

बिहार के स्पेशल विजीलेंस डिपार्टमेंट ने शनिवार को हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के मोतिहारी, पटना सिटी के आलमगंज व हाजीपुर में एक साथ रेड की  गयी है। एलईओ के  पटना स्थित आवास से बोरी में भरे दो करोड़ कैश बरामद किये गये हैं।

बिहार: हाजीपुर के LEO के पटना आवास से मिले सवा दो करोड़ कैश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन
  • विजीलेंस रेड में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के घर से बोरी व बैग में भरे मिले करोड़ों रुपये
  • पटना और मोतिहारी में निगरानी की रेड

पटना। बिहार के स्पेशल विजीलेंस डिपार्टमेंट ने शनिवार को हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के मोतिहारी, पटना सिटी के आलमगंज व हाजीपुर में एक साथ रेड की  गयी है। एलईओ के  पटना स्थित आवास से बोरी में भरे दो करोड़ कैश बरामद किये गये हैं।

बिहार में भी खुले में नमाज पर लगे रोक, देश को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे: बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल

विजीलेंस रेड में एलीओ के दीपक कुमार शर्मा के पटना के दीघा महावीर कॉलोनी स्थित आवास से बोरी में भरे रुपये मिले हैं। दो करोड़ से अधिक राशि केवल बैग और बोरी से जब्त की गई है। सवा दो करोड़ कैश के अलावा, भारी मात्रा में ज्वेलरी, जमीन के कागजात व 15-20 बैंक अकाउंट मिले हैं। बैंक के अकाउंट व जमीन के कागजात की अभी छानबीन चल रही है।
 
विजीलेंस कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद की गयी रेड में हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना आवास से लगभग सवा दो करोड़ रुपये कैश मिले हैं। विजीलेंस ब्यूरो को नोट गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। दीपक हाजीपुर से पहले कैमूर में पदस्थापित थे। वहां इन्हें मजिस्ट्रेट बनाकर चेकपोस्ट पर ड्यूटी दी गई थी। वहीं पर इन्होंने इलिगल रुप से करोड़ों  कमाये।

1999 से श्रम विभाग में कार्यरत हैं दीपक

मोतिहारी। जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव निवासी दीपक कुमार शर्मा ने 1997 में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर अधिकारी बने। वर्ष 1998 में उनकी शादी गया में हुई। उनकी पत्नी भी डाक विभाग में कार्यरत हैं। 1999 में श्रम विभाग के इंसपेक्टर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति हुई। एमएस कालेज से पीजी की पढाई पूरी करने के बाद वे नौकरी में आ गए । उनकी पहली पोस्टिंग कैमूर में हुई थी। फिलहाल वे पिछले तीन माह से हाजीपुर-छपरा पथ पर बने चेकपोस्ट पर तैनात थे। दो भाइयों में दीपक छोटे हैं। बड़े भाई अरूण कुमार शर्मा कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि चेकपोस्ट पर तैनाती के दौरान ही उन्होंने अकूत संपति अर्जित की थी।