धनबाद: झरिया में फ्रेंड्स ऑफ आनन्द का जनाक्रोश सम्मेलन, MLA बेटे के साथ कोयलांचल पहुंची लवली आनंद 

बिहार के एक्स एमपी आनंद मोहन के रिहाई को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के बैनर तले संतोष सिंह के नेतृत्व मे झरिया धर्मशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में जनआक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के सदस्यों को 29 जनवरी को पटना में होने वाली सिंह गर्जना रैली में अधिक से अधिक संख्या शामिल होने के लिए अपील की गई। कार्यक्रम में आनंद मोहन की पत्नी एक्स एमपी लवली आनंद और उनके बेटे एमएलए चेतन आनंद भी शामिल हुए।

धनबाद: झरिया में फ्रेंड्स ऑफ आनन्द का जनाक्रोश सम्मेलन, MLA बेटे के साथ कोयलांचल पहुंची लवली आनंद 

धनबाद। बिहार के एक्स एमपी आनंद मोहन के रिहाई को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के बैनर तले संतोष सिंह के नेतृत्व मे झरिया धर्मशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में जनआक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के सदस्यों को 29 जनवरी को पटना में होने वाली सिंह गर्जना रैली में अधिक से अधिक संख्या शामिल होने के लिए अपील की गई। कार्यक्रम में आनंद मोहन की पत्नी एक्स एमपी लवली आनंद और उनके बेटे एमएलए चेतन आनंद भी शामिल हुए। 

झारखंड में 3704 कोरोना संक्रमित मिले, रांची में 1309, जमशेदपुर में 722, व धनबाद में 166 नये पॉजिटिव पाये गये 


माफिया पैदा कर रही है सरकार

कार्यक्रम के दौरान लवली आनंद और चेतन आनंद को सदस्यों द्वारा चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। एमएलए चेतन आनंद ने बिहार सरकार नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार आजकल माफिया पैदा कर रही है।शराब बंदी के नाम पर शराब माफिया और बालू बंदी के नाम पर बालू माफिया पैदा कर रही है। नीतीश सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सजा अवधि पूरी हो जाने के बाद भी  सरकार अपनी अपनी व्यक्तिगत एजेंडा के कारण आनंद मोहन की रिहाई नहीं होने दे रही है। साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगी जब तक की आनंद मोहन की रिहाई ना हो जाए। सरकार अगर इस पर बाधा बनती है तो सरकार भी गिराने की काम करेंगे। चेतन ने कहा कि उनके पिता के मामले में मानवाधिकार का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।

नीतीश कुमार जानबूझकर एक्स एमपी आनंद मोहन को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहते
लवली आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जानबूझकर एक्स एमपी आनंद मोहन को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहते है।  क्योंकि नीतीश कुमार को आनंद मोहन की लोकप्रियता और संगठन शक्ति से खतरा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि महराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर 29 जनवरी को पटना में प्रस्तावित सिंह गर्जना रैली में अधिक से अधिक पहुंच कर सरकार को चेतावनी दें। आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आवाज बुलंद करना है। लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अन्याय करने से ज्यादा दोषी अन्याय सहने वाले होते हैं। आनंद मोहन को उस जुर्म की सजा मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं था। वह धनबाद में ही कार्यक्रम कर वह लौटे थे और उन्हें जी कृष्णेया की हत्या के मामले में फंसा दिया गया। सजा काटते हुए 14 साल से भी अधिक समय हो गया फिर भी उनकी रिहाई नहीं की जा रही है। जबकि 2 साल पहले ही नीतीश कुमार ने भरोसा दिया था कि आनंद मोहन उनके पुराने साथी हैं।उनके साथ वह अन्याय नहीं होने देंगे।

संतोष सिंह ने कहा कि धनबाद से हजारों की संख्या में समर्थक 29 को पटना पहुंचेंगे। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी। सोशल डिस्टेंस की अनदेखी की गयी।अधिकांश लोग मास्क नहीं पहने थे। मौके पर संतोष कुमार सिंह,बिक्रमा यादव, बालेश्वर यादव मास्टर,शिवशंकर सिंह,जितेंद्र सिंह टुन्ना, सुरज वर्मा,संजय महतो, विक्की कुमार, सुमित वर्णवाल, श्याम साव, मेघू यादव,आरिफ खान,सोनू रवानी,गौतम पासवान, मोहित सिंह,मनोज पंडित,अमीत कुमार, राजेश निषाद, कुन्दन पासवान समेत अन्य उपस्थित थे। 
सिंह मेंशन पहुंचे लवली व चेतन
लवली आनंद व चेतन आनंद सिंह मेंशन पहुंचे। वहां रागिनी सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर दोनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।   
लवली आनंद ने बताया की पारिवारिक संबंधों के कारण सिंह मेंशन पहुंची हूं। उन्हो‍ंने 29 जनवरी 2022 को होने वाले सिंह गर्जना रैली के लिए रागिनी सिंह को निमंत्रण दिया। रागिनी सिंह ने कहा कि मैं बिहार राज्य सरकार से यह मांग करती हुं की जल्द से जल्द आनंद मोहन को रिहा करे ताकि एक निर्दोष जो कई वर्षो से जेल में सजा काट रहे है उन्हें न्याय मिल सके। मौके पर चंदन कुमार सिंह, सोनी झा, महंत पांडेयमौजूद रहे।

सिंजुआ रणविजय सिंह से मिले लवली व चेतन

लवली आनंद व चेतन आनंद रणविजय सिंह के गोकुल आवास पहुंचे। रणविजय ने लवली व चेतन का स्वागत किया। दोनों ने रणविजय से सिंह गर्जना रैली में भाग लेने की अपील की। मौके पर निवर्तामन पार्षद छोटु सिंह,कांग्रेस नेता भोला राम, भोला पासवान,रामप्रीत यादव, रमेश सिह, सुदर्शन चौहान,पवन पासवान,राजेश यादव आदि उपस्थित थे। चेतन आनंद ने बिहार जनता खान मजदूर संघ के संस्थापक शहीद सकलदेव सिंह के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।