धनबाद: सर्वमंगला नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की हालत बिगड़ी, ब्रेन डेड, वेंटिलेटर पर रखा गया

कोयला राजधानी धनबाद के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम में एक बार फिर इलाज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। निचितपुर की रहनेवाली महिमा हजारी (22) के प्रसव के दौरान नवजात को चोट पहुंच गई। इससे बच्चे की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। उसे अब अशर्फी हॉस्पिटल की एनआइसीयू में एडमिट कराया गया है। बच्चे का ब्रेन डेड हो गया है। नवजात को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

धनबाद: सर्वमंगला नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की हालत बिगड़ी, ब्रेन डेड, वेंटिलेटर पर रखा गया
  • डॉ सर्वमंगला प्रसाद व उनके स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम में एक बार फिर इलाज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। निचितपुर की रहनेवाली महिमा हजारी (22) के प्रसव के दौरान नवजात को चोट पहुंच गई। इससे बच्चे की स्थिति काफी नाजुक हो गई है। उसे अब अशर्फी हॉस्पिटल की एनआइसीयू में एडमिट कराया गया है। बच्चे का ब्रेन डेड हो गया है। नवजात को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें:बिहार: भागलपुर में डबल मर्डर, के बरारी दो दोस्तों की गोली मारकर मर्डर
पीड़िता के परिजनों ने डॉ सर्वमंगला प्रसाद व उनके स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इन सबके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम, हेल्थ मिनिस्टर व डीसी को पत्र लिखा है।आशुतोष कुमार भट्ट ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद वाइफ को सर्वमंगला नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। डॉ. मंगला प्रसाद व नर्सों ने नॉर्मल डिलीवरी कराई। इस दौरान बच्चे का शरीर काफी देर तक अंदर फंसा रहा। बच्चे की स्थिति काफी गंभीर होने लगी। इसके बाद उसे असर्फी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। 

असर्फी हॉस्पिटल के चाइल्ड रोग स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष ने बताया कि शिशु का ब्रेन डेड हो चुका है। डिलीवरी में काफी खींचतान हुई है। इससे बच्चे के सिर में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं जा पाया और बच्चे का ब्रेन डेड होता चला गया। अभी बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। आशुतोष ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी के लिए सर्वमंगला नर्सिंग होम ने 16 हजार रुपये लिये। सात दिन से नवजात अशर्फी हॉस्पिटल में एडमिट है। यहां पर एक लाख रुपये से ज्यादा का बिल हो गया है। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की।

लापरवाही का आरोप गलत: हॉस्पिटल
सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद ने कहा कि नवजात की स्थिति गंभीर थी। पेट में ही नवजात का मूवमेंट सही नहीं था। इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप गलत है। सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वेकर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।