धनबाद: कोयलांचल में सादगी से मना मुहर्रम, कोविड प्रोटोकॉल का कारण नहीं निकला ताजिया जुलूस

कोयला राजधानी धनबाद में मुहर्रम सादगी से मनाया गया। कोविड प्रोटोकॉल का कारण इस बार ताजिया जुलूस नहीं निकला। संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। 

धनबाद: कोयलांचल में सादगी से मना मुहर्रम, कोविड प्रोटोकॉल का कारण नहीं निकला ताजिया जुलूस

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मुहर्रम सादगी से मनाया गया। कोविड प्रोटोकॉल का कारण इस बार ताजिया जुलूस नहीं निकला। संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। 

धनबादा टाउन में नया बाजार, वासेपुर, पांडरपाला, भूली, टिकियापांड़ा के अलावा झरिया, जामाडोबा. डिगावाडीह, बोर्रागढ़, सिंदर, लोदना, बरारी, बलियापुर, गोविंदपुर, निरसाा,चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी,मैथन, कालूबथान, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची, कतरास, महुदा, बाघमारा, लोयाबाद, केंदुआ, पुटकी आदि जगहों में मुहर्रम सादगी से मना। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस वर्ष भी अखाड़ा का जुलूस नही निकला।

टिकियापाड़ा में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमन जामा मस्जिद धनबाद कमेटी ने सादगी से मुहर्रम मनाया। कमेटी के सदर अफजल खान ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कोरोना को देखते हुए दसवीं को निकलने वाले ताजिया, जुलूस व अखाड़ा नही निकाला गया।  कमेटी के द्वारा सादगी के साथ टिकियापाड़ा के चौराहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किये गये।

कार्यक्रम में एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक, इंस्पेक्टर सह धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सोहराब खान, दिनेश सिंह डुगुर, नरेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने शिरकत की। कमेटी के सदर अफजल खान ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। हुसैन आखाड़ा कुसुंडा बस्ती में युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को सम्मानित किया। 

कतरास बाजार मुहर्रम कमेटी ने अतिथियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया

कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कतरास बाजार मसजिद मुहल्ला से आकर्षक ताजिया निकाला गया। यह उपर मोड़, मेन रोड, भगत सिंह चौक आदि जगहों का परिभ्रमण करते हुए टंडाबाडी स्थित करबला पहुंचा। मसजिद कमेटी द्वारा मौके उपस्थित अतिथियों  बाघमारा BDO सुनील कुमार प्रजापति, CO कमल किशोर, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव, समाजसेवी  नित्यानंद दे, डा. स्वतंत्र कुमार, महेश अग्रवाल, मो.लालू, मो.मुख्तार, मो. मुलू,  मो. अख्तर, मो. नदीम, मो. रिंकू, राजेश स्वर्णकार आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।