Dhanbad: MLA राज सिन्हा ने सांधवी ठाकुर मामले की CID जांच की मांग की, CM से मिलकर दिया पत्र

बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने धनबाद के बरवाड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत ट्रिनिटी गार्डेन अपार्टमेंट सांघवी ठाकुर उर्फ चारू (13) मौत मामले की CID जांच की मांग की है। एमएलए ने गुरुवार को विधानसभा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मिलकर  इस संबंध में एक पत्र सौंपा है। 

Dhanbad: MLA राज सिन्हा ने सांधवी ठाकुर मामले की CID जांच की मांग की, CM से मिलकर दिया पत्र

धनबाद। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने धनबाद के बरवाड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत ट्रिनिटी गार्डेन अपार्टमेंट सांघवी ठाकुर उर्फ चारू (13) मौत मामले की CID जांच की मांग की है। एमएलए ने गुरुवार को विधानसभा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मिलकर  इस संबंध में एक पत्र सौंपा है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक मकान पर गिरा ग्लाइडर

राज सिन्हा ने सीएम को कहा कि 16 फरवरी को ट्रिनिटी गार्डेन अपार्टमेंट E ब्लॉक के नीचे सांघवी ठाकुर उर्फ चारू (13) गंभीर अवस्था में पड़ी मिली थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। अपार्टमेंट में कई सीसीटीवी लगे हैं। घटना के 37 दिन बीत गये लेकिन पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इससे पीड़ित परिवार तथा लोगों में आक्रोश है। ऐसे में बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 43/23 की सीआईडी जांच करायी जाए।एमएलए राज सिन्हा ने विधानसभा में शून्यकाल में भी मामला उठाया। सांघवी ठाकुर उर्फ चारू मामले की सीआइडी जांच की मांग की। 

परिवार ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
चारु के पिता चंदन ठाकुर और उनके दोनों मामा भवानी शरण और आद्या शरण ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि ट्रिनिटी ग्रार्डन अपार्टमेंट में सांधवी ठाकुर उर्फ चारु की मर्डर की गई परिजनों ने कमल कटेसरिया स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को दिखाया। यह घटना 15 फरवरी शाम पांच बजकर 57 मिनट का है। इसमें छत पर तीन लोगों की हरकत दिखाई दे रही है। हालांकि, स्कूल अपार्टमेंट से काफी दूर है। इसलिए फुटेज धुंधला है। जिसमें किसी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। 
PMO को दी गई मामले की जानकारी
चंदन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को भी यह नजर आ रहा है, मगर पुलिस इस जांच को आगे नहीं बढ़ा रही है। उन्हें लगता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। पिता चंदन ठाकुर ने बताया कि उन लोगों ने पीएमओ को इसकी जानकारी दी है। पीएमओ ने इसमें संज्ञान भी लिया है। वे लोग इस मामले को मानवधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग को भी देने जा रहे है। मामा भवानी शरण ने बताया कि अगर पुलिस इस फुटेज के सहारे आरोपितों तक नहीं पहुंच सकता है, तो इस मामले को वह सीबीआइ को दे दें।

डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है। जिस सीसीटीवी फुटेज की बात परिजन कर रहे हैं वह पुलिस ने ही उपलब्ध कराया है। पुलिस को उसमें कोई हरकत नजर नहीं आ रही है। उनके परिजन का कहना है कि तीन लोगों की हरकत है। मगर उस छत पर एक साढ़े तीन फीट का परमानेंट शेड बना हुआ है। इसके कारण लोगों को दूर से देखने पर भ्रम हो जायेगा।
पुलिस ने तीन नाबालिगों से कर चुकी है पूछताछ
पुलिस ने वीडियो को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। सांधवी ठाकुर उर्फ चारु की मौत 15 फरवरी को अपार्टमेंट के छत से गिर कर हो गई थी। इसमें पुलिस ने तीन नाबालिगों से पुछताछ की थी। पुलिस ने इस मामले में मर्डर का मामला दर्ज किया है।