धनबाद: झरिया में सिंह मेंशन-रघुकुल की लड़ाई में दो हाइवा को जला दिया

बीसीसीएल की बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच से माइनिंग की गयी कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर सिंह मेंशन तथा रघुकुल समर्थकों के बीच जारी टेंशन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। ट्रांसपोर्टिंग में लगे दो खाली हाइवा में शनिवार की रात को झरिया कतरास मोड़ अवस्थित सिंह नगर में आग लगा दी गयी। दोनों हाइवा वाहन जल कर राख हो गये हैं।

धनबाद: झरिया में सिंह मेंशन-रघुकुल की लड़ाई में दो हाइवा को जला दिया
  • बस्ताकोलाआउटसोर्सिंग पैच में वर्चस्व को लेकर जेएमएस के दोनों गुटों का के टेंशन से हिंसक वारदात की आशंका

धनबाद। बीसीसीएल की बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच से माइनिंग की गयी कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर सिंह मेंशन तथा रघुकुल समर्थकों के बीच जारी टेंशन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। ट्रांसपोर्टिंग में लगे दो खाली हाइवा में शनिवार की रात को झरिया कतरास मोड़ अवस्थित सिंह नगर में आग लगा दी गयी। दोनों हाइवा वाहन जल कर राख हो गये हैं।

धनबाद: कांग्रेस ऑफिस में धक्का-मुक्की मामला,  मदन महतो व राशिद रजा को शो-कॉज

पैच में जेएमएस बच्चा गुट (रघुकुल) द्वारा रोके गये हाइवा को शनिवार को बीजेपी लीडर सह सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह ने जीएम से वार्ता कर साइडिंग के लिए भिजवाया। दो कोयला लदा हाइवा बीएनआर साइडिंग खाली करने के लिए चले गये। दो खाली हाइवा सिंह नगर में खड़ी थी। नकाबपोश लोगों ने रात लगभग 10 बजे दोनों हाइवा में आग लगा दी। इसमें लोगों का शक रघुकुल की ओर है। झरिया फायर ब्रिगेड की दमकल आग पर काबू पाया. तब तक हाईवा का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया था।
विवाद के का्रण 18 दिनों से प्रोजेक्ट में फंसे थे चारों हाइवा
प्रोजेक्ट से बीएनआर रेलवे साइडिंग कोयले की ट्रांसपोर्टिंग 18 दिनों से बंद थी। एक्स एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह ने बस्ताकोला जीएम ऑफिस में शनिवार को वार्ता कर शुरू करायी थी। बच्चा गुट की बंदी की घोषणा के बाद से प्रोजेक्ट में उक्त चारों वाहन फंसे हुए थे। वार्ता में चारों हाइवा को प्रोजेक्ट से बाहर निकालने पर सहमति बनी थी। दो हाइवा पर कोयला लोड था, जबकि दो हाइवा खाली था। दोनों खाली हाइवा को फूंक दिया गया है। 

राजनीतिक प्रेशर में पुलिस की शिथलिता 
सिंह मेंशन व रघुकुल वर्चस्व को लेकर पैच में ट्रांसपोर्टिंग ठप्प है। पुलिस मामले में ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस असमंजस है। दंबग घरानों की लड़ाई में कोल प्रोडक्शन व ट्रांसपोर्टिंग पर बुरा असर पड़ रहा है। एना प्रोजेक्ट में भी पूर्व में वर्चस्व को लेकर इस तरह की घटना घट चुकी है। आरोप है कि एक पक्ष से एरिया  के चार्जशीटेड क्रिमिनलों की मदद ली जा रही है। ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा मालिक को धमकाया जा रहा है। पूर्व में भी हाईवा मेंतोड़फोड़ व ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी थी। अगर समय रहते पुलिस मामले में सख्ती नहींबरती को हिंसक घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।