धनबाद: BCCL की बोर्रागढ़ कोलियरी में स्टाफ को बंधक बना कर लूटा 10 लाख का तांबा –पीतल, फायरिंग,पांच जख्मी

बीसीसीएल की बोर्रागढ़ कोलियरी में बुधवार की रात नकाबपोश आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने जमकर उत्पात मचाया। क्रिमिनलों ने मौके पर डयूटी कर रहे 16 स्टाफ को इलेक्ट्रिक स्विच रूम मे बंधक बना कर 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के सात मोटर, केबल के अलावा तांबा, पीतल और लौह सामग्री लूट ली। घटनास्थल बोर्रागढ़ ओपी से मात्र ढाई सौ मीटर की दूरी पर है लेकिन वारदात का पुलिस को पता नहीं चल सका।

धनबाद: BCCL की बोर्रागढ़ कोलियरी में स्टाफ को बंधक बना कर लूटा 10 लाख का तांबा –पीतल, फायरिंग,पांच जख्मी
  • क्रिमिनलों की पिटाई से पांच स्टाफ गंभीर रुप से जख्मी
  • बोर्रागढ़ ओपी से ढाई सौ मीटर की दूरी पर वारदात पुलिस के नहीं  चला पता

धनबाद। बीसीसीएल की बोर्रागढ़ कोलियरी में बुधवार की रात नकाबपोश आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने जमकर उत्पात मचाया। क्रिमिनलों ने मौके पर डयूटी कर रहे 16 स्टाफ को इलेक्ट्रिक स्विच रूम मे बंधक बना कर 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के सात मोटर, केबल के अलावा तांबा, पीतल और लौह सामग्री लूट ली। घटनास्थल बोर्रागढ़ ओपी से मात्र ढाई सौ मीटर की दूरी पर है लेकिन वारदात का पुलिस को पता नहीं चल सका। 

यह भी पढ़े:उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस : पोस्टर के माध्यम से झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर वार
लूटपाट के दौरान क्रिमिनलों की पिटाई से पांच स्टाफ अधमरा हो गये। पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी यदु महतो, कौलेश्वर भुइयां, बालेश्वर महतो, प्रदीप चौबे, हमीझ अंसारी सहित अन्य को सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। लूटपाट के दौरान क्रिमिनलों ने छह राउंड फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। लूटपाट की घटना को पिटाई से कोलियरी के मजदूरों में आक्रोश और दहशत है। घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह कर्मियों ने बोर्रागढ़ ओपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
बताया जाता है कि लूटपाट के बाद क्रिमिलोंका दल एक 407 वाहन में लादकर सामान ले गये। घटना में लगभग 50 क्रिमिनल शामिल थे।  सभी नकाबपोश क्रिमिनल बोर्रागढ़ टीना धौड़ा मांझी बस्ती की ओर से 407 वाहन लेकर पहुंचे। कुछ लोग बाइक से थे। क्रिमिनल कोलियरी की बाउंड्री वाल तोड़कर अंदर घुसे। वहां ड्यूटी पर मौजूद 15 स्टाफ को आर्म्स के बल पर बंधक बना लिया। मारपीट कर सभी को स्वीच रुम में बंद कर दिया। पिटार् से पांच स्टाफ जख्मी हो गये। क्रिमिनलों ने लगभग तीन घंटे तक लूटपाट की। गोदाम कता ताला तोड़कर सामान निकाल वाहन में लोड कर निकल गये। क्रिमिनलों के जाने के बाद मजदूरों ने मैनेजमेंट, पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।