उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस : पोस्टर के माध्यम से झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर वार

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी रियाज के बीजेपी से जुड़े होने  का मामला सामने आने के बाद से कांग्रेस हमलवार हैं। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर कन्हैया के आरोपी का बीजेपी नेताओं के साथ वायरल फोटो का पोस्टर लगाया है। युवक कांग्रेस बीजेपी से पूछ रही है कि “ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद। 

उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस : पोस्टर के माध्यम से  झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर वार

रांची। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी रियाज के बीजेपी से जुड़े होने  का मामला सामने आने के बाद से कांग्रेस हमलवार हैं। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर कन्हैया के आरोपी का बीजेपी नेताओं के साथ वायरल फोटो का पोस्टर लगाया है। युवक कांग्रेस बीजेपी से पूछ रही है कि “ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद। 

यह भी पढ़ें:JSSC जेई एग्जाम मे सेटिंग-गेटिंग का आरोप, प्रश्नपत्र लीक की होगी जांच, गड़बड़ी मिली तो हो सकती है कैंसिल
झारखंड युवा कांग्रेस के प्रसिडेंट अभिजीत राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हर चौक चौराहों पर लगाई गई कन्हैया के हत्यारों की पोस्टर कोई विवादित नही है। इस पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस बीजेपी से यह पूछती है की हर आतंकी भाजपाई क्यों होता है। इसका जवाब अब बीजेपी को देना होगा। 
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस के  के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है। रियाज एक फोटो में नेता प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ नजर आ रहा है। यह फोटो 2018 की है। उक्त फोटो में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला(भी साथ में हैं। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराने पोस्ट में रियाज को बीजेपी कार्यकर्ता बताया गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े इरशाद चैनवाला और कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर के 2019 में किये गये एक सोशल मीडिया पोस्ट में रियाज दिख रहा है। एक फोटो में इरशाद चैनवाला रियाज को माला पहना रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर इरशाद चैनवाला ने कहा कि रियाज मक्का-मदीना से उमरा करके लौटा था। तब माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया था। चैनवाला ने कहा कि रियाज से उसे मोहम्मद ताहिर ने ही मिलवाया था। उसका रियाज से कोई कनेक्शन नहीं है।

बताया जाता है कि मोहम्मद ताहीर एक कैमरामैन है और बीजेपी सपोटर है। उसकी प्रोफाइल फोटो पर बीजेपी की पगड़ी दिख रही है। इसी ताहिर ने अपनी पोस्ट में रियाज को बीजेपी कार्यकर्ता भी बताया है। सोशल मीडिया में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्च के नेताओं ने रियाज के साथ कई बार फोटो भी शेयर किए थे। ताहिर ने नवंबर 2019 में एक पोस्ट शेयर कर रियाज के लिए लिखा था- हर दिल अजीज हमारे भाई रियाज अत्तारी बीजेपी कार्यकर्ता। ताहिर ने पोस्ट में लिखा- हर दिल अजीज हमारे भाई रियाज अत्तारी बीजेपी कार्यकर्ता का उमरा की जियारत से उदयपुर आने पर इस्तकबाल किया गया। अल्लाह, रियाज अत्तारी भाईजान की तमाम दुआओं को कबूल फरमाए, आमीन। 
यह पोस्ट ताहीर के फेसबुक अकाउंट से 25 नवंबर 2019 को डाली गई है। इसमें ताहिर और चैनवाला और एक अन्य बीजेपी नेता रियाज को माला पहनाते दिख रहे हैं।वहीं, ताहिर से जुड़े कई पोस्ट में रियाज अत्तारी नाम से फेसबुक अकाउंट मेंशन किया गया है। मगर वह अकाउंट अब दिख नहीं रहा है। आशंका है कि हत्यारों ने वारदात के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया।  ताहिर की 27 अक्टूबर 2019 की एक पोस्ट में वह लिख रहा है कि अल्लाह ताला हिंदुस्तान में जो मुसलमान के हालत खराब हैं, उनको तेरे महबूब के वासिले से अच्छा कर।उदयपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली के साथ भी रियाज के फोटो सामने आये है। श्रीमाली का कहना है कि रियाज का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।