Dhanbad: महिला बैंक अफसर से मोबाइल बिजनसमैन ने किया दुष्कर्म, धनबाद पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज
कोयला राजधानी धनबाद में एक महिला बैंक अफसर से बैंक मोड़ के मोबाइल बिजनसमैन ने दुष्कर्म किया है। हीरापुर निवासी महिला अफसर के फ्लैट में उनके साथ 12 जुलाई को जोर-जबर्दस्ती की गयी। पीड़िता ने धनबाद पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एफआइआर दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही है।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में एक महिला बैंक अफसर से बैंक मोड़ के मोबाइल बिजनसमैन ने दुष्कर्म किया है। हीरापुर निवासी महिला अफसर के फ्लैट में उनके साथ 12 जुलाई को जोर-जबर्दस्ती की गयी। पीड़िता ने धनबाद पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एफआइआर दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी कोइरीबांध के प्रयागराज स्मृति भवन निवासी राजीव वर्मा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल धनबाद आयेंगी, टाउन में ट्रैफिक रूट बदलेगा
महिला ने अफसर ने पुलिस कंपलेन में कहा कि वह 2022 में बैंक मोड़ में राजीव वर्मा की दुकान में मोबाइल खरीदने गयी थी। वहीं उनकी मुलाकात कोइरीबांध के प्रयागराज स्मृति भवन निवासी राजीव वर्मा से हुई थी। राजीव का बैंक मोड़ पर्ल टावर में भी फ्लैट है। मुलाकात के बाद राजीव उनसे बात करने लगा। इस बीच 2022 में उनका दूसरे जिले में ट्रांसफर हो गया। जून-2023 में राजीव उनका जन्मदिन मनाने की बात कहकर उनके कार्यस्थल वाले जिले में पहुंच गया। वह केक के साथ खाने-पीने की चीज लेकर पहुंचा। इस दौरान धोखे से कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा मिला कर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उनके साथ उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान उनके फोटो और वीडियो भी बना लिया।
वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये वसूले
महिला बैंक अफसर का आरोप है कि फोटो और वीडियो दिखाकर कहा कि यदि किसी को बताया तो फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। राजीव ने यह भी कहा कि वह उनसे प्यार करता है। भविष्य में समाज के सामने उनसे शादी करेगा। जब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया तो वह कहने लगा कि तुम मेरी नहीं होगी तो मैं तुम्हें किसी और का भी नहीं होने दूंगा। 2024 में उनका ट्रांसफर वापस धनबाद हो गया। इसके बाद राजीव ने फोटो और वीडियो दिखाकर उनका आर्थिक शोषण भी किया। एक-दो बार जबरन संबंध भी बनाया।
फेक आईडी बना किया फोटो-वीडियो वायरल
महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि राजीव ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनका फोटो प्रोफाइल में लगा दिया। इन अकाउंट्स ने उनके फोटो और वीडियो भी वायरल किये गये। उन्होंने इन आईडी के खिलाफ पुलिस स्टेशन भी लिखित कंपलेन की है। आरोप है कि राजीव12 जुलाई को फिर वह फ्लैट पर आकर गलत काम किया।