Dhanbad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल धनबाद आयेंगी, टाउन में ट्रैफिक रूट बदलेगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा को ले एक अगस्त को टउन में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक अगस्त को राष्ट्रपति के धनबाद परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उक्त रूट लाइन का प्रयोग तभी करें जब बहुत अधिक आवश्यकता हो, अन्यथा न करें।

Dhanbad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल धनबाद आयेंगी, टाउन में ट्रैफिक रूट बदलेगा
निरीक्षण करते डीसी-एसएसपी।

धनबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा को ले एक अगस्त को टउन में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक अगस्त को राष्ट्रपति के धनबाद परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उक्त रूट लाइन का प्रयोग तभी करें जब बहुत अधिक आवश्यकता हो, अन्यथा न करें।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : जेएमएम की पंचायत, वार्ड और बूथ समितियां को बनायें सशक्त: मथुरा महतो


राष्ट्रपति के धनबाद जिला में एक अगस्त को प्रस्तावित धनबाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात प्रवाह हेतु निम्नलिखित यातायात व्यवस्था की गयी है।
पैसेंजर बसों का परिचालन बिनोद बिहारी चौक के पास से किया जायेगा। किसी भी प्रकार का पैसेंजर बसें बरटांड बस स्टैंड एवं धनबाद रेलवे स्टेशन से परिचालित होने वाली सभी का परिचालन धनबाद के शहरी क्षेत्रों में नहीं किया जायेगा। 

किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निम्न गोल-बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि रास्ते से वर्जित रहेगा।

किसान चौक से मैथन बार्डर तक किसी भी बड़े एवं छोटे वाहन का सड़क पर ठहराव वर्जित रहेगा।

किसान चौक से आई०एस०एम० मुख्य द्वार तक के निम्न आने-जाने वाले सड़क के किनारे मोटरसाईकिल / कार एवं अन्य सभी प्रकार के वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा।
किसान चौक - निरंकारी चौक - प्रभातम मॉल - सिटी सेंटर - - एस०एस०एस०एल०टी० कॉलेज - रणधीर वर्मा चौक - पुलिस केन्द्र, धनबाद - आई०एस०एम० गेट तक सड़क के किनारे मोटरसाईकिल / कार एवं अन्य सभी प्रकार के वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा।*
किसान चौक से मेमको मोड़-सिटी सेन्टर लूबी स्कूलर रोड़-रणधीर वर्मा चौक-पुलिस केन्द्र, धनबाद-आई०एस०एम० गेट-सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतः वर्जित रहेगा।

सरायढेला थाना मोड, आई०एस०एम०, सिटी सेंटर, किसान चौक तक आवश्यकतानुसार आटो/टोटो एवं अन्य छोटे सवारी वाहन के परिचालन पर सामयिक पाबंदी / मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
मार्ग में परिवर्तन होने पर रेलवे स्टेशन से मेमको मोड़ जाने वाले ऑटो/टोटो एवं अन्य छोटे सवारी वाहन का वैकल्पिक मार्ग
रेलवे स्टेशन - श्रमिक चौक - पुजा टॉकिज - बेकारबॉध - राजकीय पोलटेक्निक - बिनोद बिहारी महतो चौक - कुर्मीडीह मोड - मेमको मोड़
मार्ग में परिवर्तन होने पर सरायढेला से रेलवे स्टेशन / बैंकमोड़ जाने वाले ऑटो/टोटो एवं अन्य छोटे सवारी वाहन का वैकल्पिक मार्गः-
स्टील गेट- गोल-बिल्डिंग-मेमको मोड़ - बिनोद बिहारी चौक - राजकीय पोलटेक्निक - बेकारबॉध - डी०आर०एम० चौक - रेलवे स्टेशन

नोटः धनबाद के आम नागरिकों से अपील है कि दि०-01.08.2025 को राष्ट्रपति महोदया के धनबाद परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त रूट लाईन का प्रयोग तभी करें जब बहुत अधिक आवश्यकता हो अन्यथा न करें।

Dhanbad: राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में, डीसी- एसएसपी ने की समीक्षा
राष्ट्रपति के एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को ले डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक कर समीक्षा किया। बैठक में डीसी द्वारा एयरपोर्ट पर की गई सभी तैयारियों, रूट लाइन की तैयारीयों एवं कार्यक्रम स्थल पर चल रहे अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान एयरपोर्ट में साफ सफाई, वॉल पेंटिंग, हेलीपैड, हाई मास्क लाइट, पायलट के रुकने के लिए व्यवस्था, एयरपोर्ट गेस्ट हाउस आदि की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन की ट्राफिक मुवमेंट, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट्स, वॉल पेंटिंग आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

डीसी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट एवं फोर्स की तैनाती को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वही कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार में सुरक्षा व्यवस्था, मंच की सुरक्षा, डी एरिया की सुरक्षा, ग्रीनहाउस की सुरक्षा, मेडिकल रूम, सीटिंग एरिया की सुरक्षा, मीडिया गैलरी की सुरक्षा, गेस्ट हाउस की सुरक्षा, सेफ हाउस की सुरक्षा समेत विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में कंट्रोल रूम बनाने मेडिकल की टीम रखने, पार्किंग व्यवस्था की उचित व्यवस्था करने, सभी तरफ साइनऐज लगाने, सीसीटीवी से सुरक्षा व्यवस्था के मॉनिटरिंग करने समेत कई अन्य दिशा निर्देश दिये।
बैठक में डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह के अलावा पथ निर्माण वभाग, पीएचईडी 1 एवं 2, भवन प्रमंडल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, अग्निशमन सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, छह सेक्टर में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व डीएसपी रैंक के पुलिस अफसर
 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसको लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी किया है।राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद एयरपोर्ट के आसपास समाहरणालय सहित सभी 28 ऊंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट से प्रभातम मॉल तक, प्रभातम मॉल से बरटांड बस स्टैंड तक, बरटांड बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक तक, रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम तक, आईआईटी आईएसएम से स्टील गेट एसएनएमएमसीएच अस्पताल तक तथा स्टील गेट से गोल बिल्डिंग होते हुए मेमको मोड तक अलग-अलग सेक्टर बनाये गये हैं। सभी सेक्टर में डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। 
राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक के रूट पर सात से अधिक ड्रॉप गेट, 74 से अधिक बैरिकेडिंग व स्लाइडर लगाये जायेंगे। क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात रहेगी। वहीं आईआईटी आईएसएम एवं धनबाद एयरपोर्ट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।राष्ट्रपति के धनबाद में निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनज़र उनके आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक विधि-व्यवस्था संधारण हेतु डीसी एवं एसएसपी के नेतृत्व में एक संयुक्त ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया। आईएसएम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उक्त ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।
डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के सभी बिंदुओं पर बारीकी एवं विस्तार पूर्वक पुलिस व जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया।
ड्यूटी के दौरान  क्या करें, क्या न करे  एवं सभी संभावित मुद्दे एवं चुनौतियों के बारे में बताया गया। ड्यूटी के दौरान सभी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर महतम सतर्कता के साथ निर्दिष्ट कार्य करने के आदेश दिये गये। रूट लाइन में पड़ने वाले सभी चौक-चौराहों, उप-मार्गों, ऊंचे इमारतों पर चौकन्ना रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने का आदेश दिया गया ताकि राष्ट्रपति का गमनागमन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
सीनीयर अफसरों के द्वारा ब्रिफिंग के दौरान उपस्थित दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सतर्कता पूर्वक सभी प्रतिनियुक्त स्थलों पर आवश्यक बंदोबस्त के साथ निर्दिष्ट कर्तव्य का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। 
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे। डीसी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित स्थान का भ्रमण कर लेने और आपसी समन्वय बनाने का निर्देश दिया। 
ब्रिफिंग के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर लैंडिंग, समारोह स्थल तथा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।  उन्होंने सभी को अपने स्थान की पहचान करने, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क की और नहीं देखने, कट व ड्रॉप गेट पर कड़ी निगरानी रखने, समारोह स्थल पर छात्र, अभिभावक तथा अतिथियों को उनके गेट के अनुसार ही प्रवेश करने देने, कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद रहने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी सादात अनवर, रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार, शंकर कामती, अरविन्द कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।