Bihar : IAS प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नये चीफ सेकरटेरी, एक सितंबर को लेंगे चार्ज
बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अफसर प्रत्यय अमृत को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। जानें उनकी नियुक्ति से जुड़ी अहम बातें और प्रशासनिक बदलाव।

नीतीश सरकार ने पद संभालने से पहले थमायी एक और बड़ी जिम्मेवारी
IAS प्रत्यय अमृत (फाइल फोटो))
Bihar Chief Secretary: बिहार के नये मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत होंगे. 1 सितंबर से वो वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह लेंगे. सरकार ने प्रत्यय अमृत को अभी से ही प्रधान सचिव कार्यालय का ओएसडी बना दिया गया है.
पटना। Bihar chief secretary: Bihar New Chief Secretary: प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, 1 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार
मुजफ्फरपुर निवासी प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। इसको लेकर (Bihar News) अधिसूचना जारी हो गई है। प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव
पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अफसर प्रत्यय अमृत बिहार के नये चीफ सेकरेटरी सचिव होंगे। वर्तमान चीफ सेकरेटरी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। एक सितंबर 2025 से प्रत्यय अमृत चीफ सेकरेटरी का पदभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी ऑफिसर का बवाल, होश में आये जख्मी स्टाफ ने बताया मारपीट का खौफनाक मंजर
प्रत्यय अमृत अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए हैं। प्रत्यय ने अपने आईएएस ट्रेनिंग के दौरान दुमका में आदिवासी भाषा संताली भी सीखी थी। प्रत्यय अमृत वर्तमान में विकास आयुक्त हैं। उनके पास स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी प्रभार है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक सितंबर को चीफ सेकरेटरी का पदभार ग्रहण किये जाने के पूर्व तक वह मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। चीफ सेकरटेरी के पद को संभालने तक आज से ही प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय का ओएसडी भी बना दिया गया है। यह अतिरिक्त प्रभार उनके पास अभी रहेगा।
पुल निर्माण निगम के पुनरोद्धार के लिए 2011 में प्रत्यय अमृत को मिला प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी प्रत्यय अमृत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कालेज से पढ़ाई की है। हिस्ट्री से ग्रेजुएशन करने के बाद वहीं से उन्होंने प्राचीन इतिहास में पीजी किया और टापर रहे। इसके बाद उन्हें लेक्चरर का आफर भी मिला था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपने कार्यकाल में वह सारण, जहानाबाद और कटिहार के डीएम भी रहे। नवंबर 2001से अप्रैल 2006 तक वह सेंट्रल डेपुटेशन पर रहे।सेंट्रल डेपुटेशन से वापस लौटने के बाद उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। पुल निर्माण निगम के पुनरोद्धार के लिए 2011 में प्रत्यय अमृत को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कोराना काल में मिली सराहना
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने वृहत स्तर पर रोड व पुल प्रोजेक्ट को आरंभ कराया। यहां उन्होंने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कई काम कराये। पथ निर्माण विभाग के सचिव व प्रधान सचिव के रूप में भी विकास को ले उनका कार्यकाल चर्चित रहा।इसके बाद उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिजली कंपनी के सीएमडी की जिम्मेदारी दी गयी। उनके कार्यकाल में ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य 100 परसेंट तक हासिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कोराना काल में उनके काम को सराहा गया।