श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी ऑफिसर का बवाल, होश में आये जख्मी स्टाफ ने बताया मारपीट का खौफनाक मंजर
श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक आर्मी ऑफिसर ने किया बड़ा हंगामा। स्पाइसजेट एयरलाइनके स्टाफ के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप। जख्मी ने सुनायी डरावनी कहानी।

- स्पाइसजेट के चार स्टाफ को आर्मी अफसर ने बुरी तरह पीटा
- एक स्टाफ के रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर
- अतिरिक्त बैग के पैसे मांगने पर भड़का अफसर
श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को आर्मी के एक सीनीयर अफसर ने स्पाइसजेट एयरलाइन के चार स्टाफ के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। इस हमले में सबसे बुरी तरह से घायल हुए स्टाफ मुदस्सिर अहमद खान ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपना काम ईमानदारी से करने की सजा मिली।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सिराज और प्रसिद्ध की घातक गेंदबाजी, भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को पांच रन से हराया, सीरीज ड्रॉ
घायल स्टाफ का बयान
मुदस्सिर अहमद ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह दो बैग लेकर आये थे। दोनों बैंग का कुल वजन 16 किलो था। जबकि, नियमों के अनुसार सिर्फ सात किलो का बैग ही कैबिन में ले जाया जा सकता है। मुदस्सिर ने बताया कि जब मैंने नियम के अनुसार उन्हें रोका और बैग वजन को कहा तो वो भड़क गये। जब मैंने विनम्रता से अतिरिक्त बैग का चार्ज देने को कहा तो वे गुस्से में आ गए और फिर मारपीट शुरू कर दी।मुदस्सिर ने कहा कि उसने मुझे बैग से मारा, घूंसे मारे और थप्पड़ मारे जब तक मेरे मुंह और नाक से खून नहीं बहने लगा। मैं बेहोश हो गया। बाद में वीडियो में देखा कि वह किसी को मुझे उठाने भी नहीं दे रहा था।
मुदस्सिर का स्पाइनल फ्रैक्चर
घायल स्टाफ स्पाइनल फ्रैक्चर की वजह से बेड पर है। उसने मांग की है कि आरोपी अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि आगे इस तरह की हरकत कोई नहीं कर सके। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें देखा जा सकता है कि आर्मी अफसर स्पाइसजेट के स्टाफ को आयरन स्टैंड से भी मार रहा है। एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि एक स्टाफ को रीढ़ की हड्डी में चोट आयी है। जबकि एक का जबड़ा टूट गया। स्पाइसजेट ने इसे 'हत्या जैसा हमला' बताया है।
आर्मी का बयान
आर्मी की ओर से कहा गया कि मामले की जानकारी उन्हें मिल चुकी है और जांच में पूरी सहयोग देंगे। पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की घारा 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर इस हमले की पूरी जानकारी दी है। मांग की है कि संबंधित अफसर पर कार्रवाई की जाए। एयरलाइन ने कहा कि वे आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुके हैं।