Dhanbad: धनबाद में कॉमर्स छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का सराहनीय कदम
धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच शाखा ने कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य की दिशा और अवसरों के बारे में जानकारी दी।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा 24 अगस्त को यशोमती श्री विद्या निकेतन, झरिया में कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : गैंगस्टर सुनील मीणा ने मयंक सिंह होने से किया इनकार, कोर्ट ने भेजा जेल
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात् दिल्ली से पधारे रिसोर्स पर्सन श्री दीपक मिश्रा (सहायक प्राध्यापक, किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली) को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के काउन्सलर दीपक मिश्रा (सहायक प्राध्यापक, किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली) ने “कक्षा 12 के बाद कॉमर्स में करियर के विकल्प” विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कॉमर्स क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज़ जैसे बी.कॉम, बीबीए, सीए, सीएस, सीएमए, एमबीए आदि के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व रोजगार की दिशा में उपयोगी सुझाव दिए।
सेशन के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे जिनका समाधान श्री मिश्रा ने विस्तारपूर्वक दिया। उन्होंने यह भी बताया कि धनबाद में रहकर पढ़ाई करने के लिए कौन से विकल्प उपलब्ध हैं तथा देश के श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश की तैयारी किस प्रकार की जानी चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यशोमती श्री विद्या निकेतन के संयुक्त सचिव विनोद शर्मा उपस्थित रहे। मंच पर झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल जी, राजीव सनवंतिया, विवेक लिल्हा, कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा तथा महिला महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि विनोद शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए करियर की सही दिशा जानना बेहद ज़रूरी है। ऐसे सत्रों से उन्हें मार्गदर्शन ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास भी मिलता है जिससे वे बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत जुटा पाते हैं। शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाजहित और युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश है कि छोटे शहरों के छात्र भी बड़े अवसरों से वंचित न रहें और उन्हें समय पर सही जानकारी तथा प्रेरणा मिले।
अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की पहल छोटे शहरों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि करियर विकल्पों की सही जानकारी समय पर मिलने से छात्रों का भविष्य सुनियोजित बनता है। विद्यार्थियों के लिए पैड और पेन की व्यवस्था झाझरिया कंप्यूटर्स, धनबाद के द्वारा उपलब्ध करवाया गया। सेशन के सफल आयोजन पर शाखा पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया और सभी उपस्थित अतिथियों तथा विद्यार्थियों का आभार जताया।