धनबाद पहुंचे सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद, कहा- “लोकल समस्याओं को समझना उद्देश्य”, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक

सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद धनबाद दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को समझना और जांच तंत्र को और मजबूत बनाना है।

धनबाद पहुंचे सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद, कहा- “लोकल समस्याओं को समझना उद्देश्य”, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
CBI डायरेक्टर का स्वागत करते डीसी-एसएसपी।

धनबाद। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के डायरेक्टर प्रवीण सूद सोमवार की दोपहर सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे। डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व सीबीआईजी अफसरों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में कॉमर्स छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का सराहनीय कदम

धनबाद पहुंचने के बाद सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद सीधे कार्मिक नगर स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंचे। उन्होंने अफसरों से परिचय प्राप्त किया और ऑफिस की गतिविधियों का जायजा लिया।
अफसरों से संवाद कर लेंगे जानकारी
सीबीआई डायरेक्टर द ने कहा कि वे देशभर में सीबीआई की 72 ब्रांचों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह धनबाद आये हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लोकल अफसरों से मुलाकात कर उनकी कार्यप्रणाली को समझना और समस्याओं से अवगत होना है। उन्होंने  कहा कि मैं पहली बार धनबाद सीबीआई ब्रांच में आया हूं। यह ब्रांच बहुत ही प्रतिष्ठित और पुराना है।डायरेक्टर ने कहा कि मैं हर ब्रांच में जाकर वहां काम करने वाले अफसरों से संवाद करता हूं। अफसरों की चुनौतियों को समझने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि धनबाद में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने यहां की कार्यप्रणाली को जाना। कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।

बाबाधाम में पूजा-अर्चना कर पहुंचे धनबाद
सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद मंगलवार को भी धनबाद जिले में ही रहेंगे। वे दो दिवसीय दौरे पर वे धनबाद पहुंचे हैं। सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद सोमवार को हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे थे। देवघर में उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद सड़क मार्ग से वह अपनी टीम के साथ धनबाद पहुंचे।
सीबीआई डायरेक्टर के धनबाद दौरे का विशेष महत्व
धनबाद को देश की कोयला राजधानी माना जाता है। यहां अक्सर इलिगल माइनिंग, वित्तीय अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मामलों की जांच सीबीआई द्वारा की जाती रही है। ऐसे में सीबीआई निदेशक का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से, बल्कि जांच एजेंसी की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।