Dhanbad : मैथन में हुई लाखो की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के सामान के साथ चोर अरेस्ट 

कोयला राजधानी धनबाद के मैथन ओपा एरिया में चार दिन पूर्व हुई लाखो रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की घटना में यूज किये गये आर्म्स के साथ एक चोर को भी अरेस्ट किया है। निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन भी मौजूद थे। 

Dhanbad : मैथन में हुई लाखो की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के सामान के साथ चोर अरेस्ट 
मैथन ओपी पुलिस की उपलब्धि।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के मैथन ओपा एरिया में चार दिन पूर्व हुई लाखो रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की घटना में यूज किये गये आर्म्स के साथ एक चोर को भी अरेस्ट किया है। निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन भी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : बाबूलाल मरांडी ने सोरेन फैमिली पर साधा निशाना, बसंत पर किया पलटवार, जनता चुनाव में कर देगी विदाई
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने चोरी गई समान में टीवी, 2 स्मार्ट फोन, लोहे का सब्बल, साईकिल 2, इलेक्ट्रीक चूल्हा, घड़ी, पायल, झुमका, नथिया, सोने का नोज पिन, चांदी की समाग्री बरामद किया है।चोरी के सभी समान चोर के घर से बरामद हुआ है। 

डीएसपी ने कहा कि पकड़े गये चोर गैंग का कई छोटे-बड़े चोरी में भी तार जुड़ा हुआ है। चोरी का सामान खरीदने वाले पर कार्रवाई की जायेगी। चोरी  की घटना को अंजाम देने में शामिल कई और अपराधी जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगायें। कोई भी संदिग्ध गतिविधियां लगे तो तुरंत लोकल पुलिस को सूचित करें।