Jharkhand : बाबूलाल मरांडी ने सोरेन फैमिली पर साधा निशाना, बसंत पर किया पलटवार, जनता चुनाव में कर देगी विदाई

झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ एवं भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार किया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मिनिस्टर बने बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है, बसंत यह भूल चुके हैं कि इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन किस्कू को हरा चुकी है।

Jharkhand : बाबूलाल मरांडी ने सोरेन फैमिली पर साधा निशाना, बसंत पर किया पलटवार, जनता चुनाव में कर देगी विदाई
बाबूलाल का सोरेन फैमिली पर बड़ा हमला।

दुमका। झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ एवं भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार किया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मिनिस्टर बने बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है, बसंत यह भूल चुके हैं कि इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन किस्कू को हरा चुकी है।
यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat 2024: खरमासव में 13 अप्रैल तक शादियों पर रहेगी रोक, अब 18 अप्रैल से बजेगी शहनाई

दुमका में मीडिया से बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि एक साथ जनता ने उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन और हेमंत सोरेन को विधानसभा का मुंह तक नही देखने दिया था। वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में दुर्गा सोरेन जामा और हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम कैंडिडेट थे।  श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जनता ने ही उनके परिवार में मां-पिताजी और भाइयों को हराया है। जनता ही उन्हें विदा करेगी।


कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद का आरोप राजनीतिक स्टंट
उन्होंने बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद द्वारा यह कहे जाने पर कि बीजेपी ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर किया था, ऑफ़र ठुकराये जाने पर इडी की कार्रवाई की गई, को राजनीतिक स्टंट बताया। बाबूलाल ने कहा कि इडी की रेडके बाद यह बयान केवल राजनीतिक है। कांग्रेस एमएलए को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसने, कब उन्हें ऑफर किया था। कोई भी व्यक्ति मिला तो कब और कहां मिला। मोबाइल पर कोई बात करेगा, तो वह भी आज रिकॉर्ड में होता है। उन्होंने इडी अफसरों को नोटिस दिये जाने पर कहा कि आज झारखंड की पुलिस सरकार के टूल्स के रूप में काम कर रही है।  पुलिस को ऐसा करने से बचना चाहिए।