धनबाद: बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोंपा है। डीआरएम को विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले पूर्व रेलवे बाउंड्री से तीन से पांच फीट लगभग बाउंड्री निर्माण होने से ट्रैफिक की समस्या एवं रोड जाम की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

धनबाद: बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोंपा है। डीआरएम को विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले पूर्व रेलवे बाउंड्री से तीन से पांच फीट लगभग बाउंड्री निर्माण होने से ट्रैफिक की समस्या एवं रोड जाम की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।
डीआरएम से आग्रह किया की धनबादवासियों की परेशानियों को देखते हुए पांच से तीन फिट बाउंड्री को हटाने से सड़क चौड़ी हो जायेगी। आवागमन सुगम हो जायेगा। धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा घटाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाय। पूरे देश में भारतीय रेल को धनबाद तथा धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व उपलब्ध कराता है।किंतु यहां के यात्रियों के साथ विगत वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विगत वर्षों से धनबाद के नागरिकों के लिए भारतीय रेल के द्वारा लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने के बजाय धीरे धीरे यहां के यात्रियों को मिलने वाली यात्री सुविधाएं को बढ़ाने  के बजाय यात्री सुविधाएं को दरकिनार किया जा रहा है।धनबाद से खुलने या गुजरने वाली विभिन्न सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में धनबाद का आपातकालीन कोटा बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया है। 
मुकेश ने कहा कि यहां लाखों यात्रियों के साथ अन्याय है। ज्ञातव्य है  कि हाजीपुर जोन में धनबाद रेल मंडल सबसे बड़ा रेल मंडल है और सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आता है। परंतु बिना किसी कारण के पिछले कुछ वर्षों से धीरे-धीरे धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं की कमी करना सभी के समझ से परे है। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, मुंबई मेल, लुधियाना एक्सप्रेस , कालका मेल व जम्मू-तवी आदि में  पूर्व निर्धारित आपातकालीन कोटा को पुनः बहाल किया जाए। धनबाद रेल मंडल में यात्रियों की संख्या को देखते हुए सभी ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की कृपा की जाए। डीआरएम प्रबंधक ने दोनों विषयों को ध्यान में रखते हुए आश्वस्त किया । साथ ही आपातकालीन कोटा के संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे से भी मिलकर अपनी बातों को रखा। प्रतिनिधिमंडल में मनोज मिश्रा, इंदर सिंह, विकास कुमार, सुनील पांडे सोनू इत्यादि थे।