धनबाद: बरोरा में इलिगल माइनिंग मामले में DMO ने BCCL को दिया नोटिस, अब तक FIR क्यों नहीं कराई?

बीसीसीएल मैनेजमेंट इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने में विफस साबित हो रही है। बरोरा एरिया में बंद डेको आउटसोर्सिंग माइंस में इलिगल माइनिंग के दौरान  एक युवक की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने के मामले की घटना को प्रारंभिक जांच में माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने सही पाया है। इसके बाद डीसी के निर्देश पर डीएमओ ने बीसीसीएल बरोरा एरिया के जीएम को नोटिस जारी किया है।

धनबाद: बरोरा में इलिगल माइनिंग मामले में DMO ने BCCL को दिया नोटिस, अब तक FIR क्यों नहीं कराई?
धनबाद। बीसीसीएल मैनेजमेंट इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने में विफस साबित हो रही है। बरोरा एरिया में बंद डेको आउटसोर्सिंग माइंस में इलिगल माइनिंग के दौरान  एक युवक की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने के मामले की घटना को प्रारंभिक जांच में माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने सही पाया है। इसके बाद डीसी के निर्देश पर डीएमओ ने बीसीसीएल बरोरा एरिया के जीएम को नोटिस जारी किया है।
डीएमओ ने अपने नोटिस में कहा है कि माइनिंग लीज में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर निषेध लगाने, कोयला चोरी रोकने तथा खान अधिनियम 1995 के पूर्वत: अनुपालन करने के लिए उपायुक्त ने 18 फरवरी व नौ अप्रैल को बरोरा मैनजमेंट को निर्देश दिया था। इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।माइनिंग डिपार्टमेंट ने मैनेजमेंट से पूछा है कि इलिमगल माइनिंग के इस मामले में कोलियरी मैनेजर ने अब तक एफआइआर दर्ज कराई है नहीं। एफआइआर दर्ज हुई है तो कागजात उपलब्ध कराएं।अगर कोलियरी मैनेजर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो उनके विरोध में क्या कार्रवाई की गई है, यह भी सुनिश्चित करें। टास्क फोर्स की बैठक में बीसीसीएल मैनेजमेंट को इन सवालों का जवाब देना होगा।
 डीएमओ मिहिर सलकर ने कहा कि बरोरा इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने की सूचना मिल रही थी। प्रारंभिक जांच में इसका पता चला है। मैनेजमेंट ने इस पर क्या कार्रवाई की है, इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है। डीसी लगातार इस संबंध में दिशा निर्देश दे रहे हैं।
इलिगल माइनिंग में चाल धंसने से युवक की हुई थी मौत
 बरोरा एरिया की फुलारीटांड़ कोलियरी के अधीन बंद डेको आउटसोर्सिंग फेस में 27 जुलाई की सुबह चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई थी। तीन-चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मृतक फुलारीटांड़ हटिया शिव मंदिर के पास का रहनेवाला था। हादसे के बाद परिजन बॉडी उठाकर ले गये थे। घायलों का गुप्त रूप से इलाज कराया जा रहा है।