धनबाद: DRM से मिले बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय, छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ स्पेशल ट्रेन चलाने एवं धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग की। 

धनबाद: DRM से मिले बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय, छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ स्पेशल ट्रेन चलाने एवं धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग की। 

यह भी पढ़ें:धनबाद : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ज्ञापन में कहा गया है कि विशेषकर धनबाद एवं आसपास के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में गुजरात,मुंबई, दिल्ली, पटना एवं  देश के विभिन्न शहरों सहित अन्य महानगरों एवं बड़े शहरों में यहां के नागरिक कार्य करते हैं।  प्रत्येक वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर अपने घर आते हैं एवं जाते भी हैं। इंडियन रेल के द्वारा प्रत्येक वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ स्पेशल विशेष ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था की जाती है। लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए धनबाद से होकर छठ स्पेशल विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ धनबाद से होकर गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में आपातकालीन कोटा में बढ़ोतरी की जाए। 
मुकेश ने कहा कि विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले पूर्व रेलवे बाउंड्री से आठ फीट से चार लगभग बाउंड्री निर्माण होने से भरी ट्रैफिक की समस्या एवं सड़क जाम बराबर रहता है। धनबाद में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। शहर के चारों और सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। किंतु स्टेशन से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक अत्याधिक जाम की समस्या रह रही है। इसी क्रम में पूर्व मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक रेलवे बाउंड्री से पुनः दोनों तरफ आठ से चार फीट नई बाउंड्री निर्माण होने से प्रतिदिन सड़क काफी जाम रहता है। इससे प्रति दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मंडल रेल प्रबंधक  से आग्रह किया की धनबाद वासियों की परेशानियों को देखते हुए आठ से चार फीटसड़क को हटाने से सड़क चौड़ी हो जायेगी। आवागमन सुगम हो जाएगा। धनबाद के विकास में रेलवे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पूरे देश में भारतीय रेल को धनबाद तथा धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व उपलब्ध कराता है। किंतु यहां के यात्रियों के साथ विगत वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विगत वर्षों से धनबाद के नागरिकों के लिए भारतीय रेल के द्वारा लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने के बजाय धीरे धीरे यहां के यात्रियों को मिलने वाली यात्री सुविधाएं को बढ़ाने  के बजाय यात्री सुविधाएं को दरकिनार किया जा रहा है।।यहां लाखों यात्रियों के साथ अन्याय है।   
ज्ञातव्य है  कि हाजीपुर जोन में धनबाद रेल मंडल सबसे बड़ा रेल मंडल है। सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आता है। मंडल रेल प्रबंधक ने तीनों विषयों को ध्यान में रखते हुए आश्वस्त किया।आश्वासन दिया कि छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाई जायेगी। जो आपातकालीन कोटा का मामला है उसे भी बढ़ाने की प्रक्रिया में हम लोग लगे हुए हैं। विनोद बिहारी चौक से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक जो रेलवे की बाउंड्री है उसे भी रेलवे द्वारा पूर्व में आठ और चार फीटजो बढ़ाया गया है उसे पुनः स्थान पर लाया जाएगा. जिससे विनोद बिहारी चौक से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक सड़क चौड़ी हो जायेगी।मौके पर सीनीयर डीसीएम भी थे।  डेलीगेशन में कमलेश मिश्रा, विकास कुमार साव, रतीलाल महतो ,सुनील पांडे सोनू इत्यादि थे।