धनबाद: विशेष बच्चों की स्कूल पहला कदम में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता कैम्प का आयोजन

नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष बच्चों की स्कूल पहला कदम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगो को हेल्थ एवं कोविड के लिए  जागरूक करने हेतु  एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। 

धनबाद: विशेष बच्चों की स्कूल पहला कदम में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता कैम्प का आयोजन

धनबाद। नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष बच्चों की स्कूल पहला कदम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगो को हेल्थ एवं कोविड के लिए  जागरूक करने हेतु  एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। 

चीफ गेस्ट धनबाद DRM पत्नी पूजा बंसल, ADRM की पत्नी प्राची झा, डॉ.  ऋषभ राणा, डॉ आद्या  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत  की गयी। कोविड के कारण गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कैम्प बच्चों की अनुपस्थिति में  जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया था। मौके पर पूजा बंसल ने कहा कि पहला कदम में उनका पहला विज़िट है।उन्हें यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा । उन्होंने कहा कि कोविड से बचने का सबसे अच्छा  उपाय है कि हम  स्वयं संक्रमित होने से बचे जिससे हम औरों को भी संक्रमित होने से बचा सकते है। डॉ ऋषभ तथा डॉ आद्या जी ने कोविड से बचाव तथा   मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए  "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी"  सोशल डिस्टेंस का  पालन करने की सलाह दी।
मौके पर सेनिटाइजर, मास्क शील्ड तथा हेंड ग्लव्स  का वितरण किया गया। अतिथिगण ने कहा कि हम सब मिलकर ही  बचाव करते हुए जागरूक रहकर ही एक निष्पक्ष स्वस्थ दुनिया का निर्माण कर सकते है और कोविड से मुक्त संसार बना सकते है। सचिव अनिता अग्रवाल ने पूजा बंसल को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।