धनबाद: पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आर्ट क्राफ्ट एवं साइंस एक्सपो 2022 का आयोजन 

पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज सत्र 2021 2022 की दो दिवशीय आर्ट, क्राफ्ट एवं साइंस एक्सबिशन का आयोजन किया गया । इसमें स्कूल के स्टूडेंट्स ने अलग प्रकार का मॉडल बना लोगो का मन मोह लिए

धनबाद:  पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आर्ट क्राफ्ट एवं साइंस एक्सपो 2022 का आयोजन 

धनबाद। पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज सत्र 2021 2022 की दो दिवशीय आर्ट, क्राफ्ट एवं साइंस एक्सबिशन का आयोजन किया गया । इसमें स्कूल के स्टूडेंट्स ने अलग प्रकार का मॉडल बना लोगो का मन मोह लिए।

छठी JPSC की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी, नौकरी कर रहे 60 मेरिट लिस्ट से बाहर, टॉपर भी बदले

मौके पर टुंडी एमएलए सह स्कूल के चेयरमैन मथुरा प्रसाद महतो ने कहा की बच्चो के सर्वागीण विकाश के लिए इस प्रकार आयोजन कर विद्यालय परिवार संपूर्ण विकास पर आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है। बच्चों ने सोलर कुकर से चावल बना कर दिखाया। सौर्यमंडल, डी जे सेट, सक्रिय ज्वालामुखी, फोटोसिंथेसिस, जुगाड़ कूलर, वाटर हार्वेस्टिंग आदि मॉडल को बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एमएलए ने कहा कि स्कूल इस वर्ष सीबीएसई से मान्यता मिला है। कुछ ही माह में 12वी तक मान्यता मिल जायेगा। इसके लिए प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बच्चो केविकास में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसी शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चो को नये पद्दति और नये प्रकिया से शिक्षा प्रदान करें। जिससे जो कमी है उससे बाहर निकला जाए। कोविड के बाद स्कूल खुलने से जो नई चुनौती है उनका सामना करने के लिए शिक्षकों तथा छात्रों को बताया। इस अवसर पर बसंत कुमार महतो,अनिल सिंह, डायरेक्टर दिनेश महतो,चंद्रिका सिंह यादव, शिक्षक निर्मल, बिभाष,  सुखेंदु,, सलमान खान, रमेश दसौंधी, सुमन, ककुली, पिंकी झा, पुष्पा, पूनम, अभिनाश, वैभवी आदि भी मौजूद थे।