धनबाद: 300 बेड के कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन,योगा सेंटर, संगीत, लाइब्रेरी, टेलिमेडिसिन की सुविधा है उपलब्ध

पीएमसीएच पीजी ब्लॉक में सोमवार को 300 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुआ। डीसीउ मा शंकर सिंह की उपस्थिति में मैथन पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड मृत्युंजय राय एवं हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉ डीपी भूषण ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

धनबाद: 300 बेड के कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन,योगा सेंटर, संगीत, लाइब्रेरी, टेलिमेडिसिन की सुविधा है उपलब्ध
  • जिले में कोरोना इलाज के लिए नौ हॉस्पीटल  में बेडों की संख्या हुई 1005

धनबाद। पीएमसीएच पीजी ब्लॉक में सोमवार को 300 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुआ। डीसीउ मा शंकर सिंह की उपस्थिति में मैथन पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड मृत्युंजय राय एवं हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉ डीपी भूषण ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद डीसी ने कहा कि अस्पताल के लिए मैथन पावर लिमिटेड के सीईओ श्री रमेश झा ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सहयोग प्रदान किया है। एसी श्याम नारायण राम एवं हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉ डीपी भूषण ने इसके निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उन्होंने कहा जिले में कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। 30 लाख की आबादी को जिला प्रशासन तमाम सुविधा उपलब्ध कराएगी। जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन ने चुनौती में बेहतर अवसर ढूंढा है। डॉक्टर भी बहुत मेहनत कर रहे हैं। चुनौतियों का सामना करते हुए वे अपने दायित्व का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं। जिला प्रशासन उनके जज्बे को सलाम करता है।
दो माह में 100 बेड से बढ़कर 1005 बेड हुई

डीसी ने बताया कि दो माह पहले जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 100 बेड की व्यवस्था थी। अब नौ  अस्पतालों को मिलाकर यह संख्या 1005 बेड तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए अब बेड की कमी नहीं होगी।उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए योगा सेंटर, म्यूजिक रूम, लाइब्रेरी तथा एसी टेलीमेडिसिन स्टूडियो की सुविधा उपलब्ध है। 
नौ हॉसपीटल में 1005 बेड

पीएमसीएच पीजी ब्लॉक 300 बेड, निरसा पॉलिटेक्निक 200, बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल, सदर अस्पताल, रेलवे भूली, पीएमसीएच कैथ लैब में 100-100 बेड, बीसीसीएल भूली 50, टाटा अस्पताल जामाडोबा 30, एसएसएलएनटी 25 बेड हैं।. 
शीघ्र शुरू होगा प्लाजमा थेरेपी से इलाज
डीसी ने बताया कि एक सप्ताह में जिले में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू हो जाएगा। 3 डॉक्टर एवं एएनएम ने प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है। लाइसेंस मिलते ही उपचार शुरू कर दिया जायेगा। प्लाज्मा डोनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए शुभ संदेश फाउंडेशन द्वारा मुहिम चलाई जा रही है।
स्पेशल ड्राइव के तहत हर दिन की जा रही है जांच

डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए 15 सितंबर से प्रतिदिन स्पेशल ड्राइव के तहत बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही है। जांच के क्रम में संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार कर अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र के निकटतम स्पेशल ड्राइव कैंप में जाकर जांच कराने की अपील की। 

उद्घाटन के अवसर पर डीसी उमा शंकर सिंह, एसी श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ यूके ओझा, डॉ डीपी भूषण, एमपीएल के सीएसआर हेड श्री मृत्युंजय राय, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर शुभम सिंघल, श्री संदीप वर्मा, आशा रोजलीन कुजूर तथा अन्य लोग उपस्थित थे।