धनबाद: टेलिमेडिसिन स्टूडियो से अब तक 1457 लोगों को मिली ऑनलाइन परामर्श 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शनिवार तक 1457 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया।

धनबाद: टेलिमेडिसिन स्टूडियो से अब तक 1457 लोगों को मिली ऑनलाइन परामर्श 

धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शनिवार तक 1457 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया।
कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 152, सदर अस्पताल के 290, निरसा पॉलिटेक्निक के 419, बीसीसीएल अस्पताल भूली के 117, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 375 तथा पीएमसीएच के 104 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया गया।

उल्लेखनीय है कि डीसी के निर्देश पर जिले के विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श देने के लिए 27 अगस्त को सर्किट हाउस से मेडिसन स्टूडियो शुरू किया गया। यहां से पेसेंट को चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन भी दिया जा रहा है

टेलिमेडिसिन स्टूडियो से 137 पेसेंट को दी गई ऑनलाइन परामर्श

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से आज 137 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया गया।डॉ पीपी पांडे ने बीसीसीएल अस्पताल भूली के 14, सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच के 12-12 मरीजों को परामर्श दिया।डॉ नरेश प्रसाद ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 23, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 19, डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 26 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।डॉ सरिता प्रसाद शाह ने निरसा पॉलिटेक्निक के 12, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने पीएमसीएच के 10 तथा डॉ एम नारायण ने कोविड 19 अस्पताल के 9 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।