धनबाद: भौंरा से कोयला उठाव में मांगी जा रही है 650 रुपये पर टन रंगदारी

बाघमारा कौन कहे अब भौंरा में भी कोयला लोडिंग के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। अब कुछ दबंग नये चेहरे भी इसमें शामिल हो गये हैं। भौंरा कोलियरी में आउटसोर्सिंग एजेंट कोयला उठाव के लिए 650 रुपये पर टन रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर कोयले का उठाव नहीं होने दिया जा रहा है।

धनबाद: भौंरा से कोयला उठाव में मांगी जा रही है 650 रुपये पर टन रंगदारी
फाइल फोटो।
  • इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने BCCL सीएमडी व सीवीओ को किया कंपलेन 
  • आउटसोर्सिंग एजेंट मांग रहा रंगदारी
  • रंगदारी नहीं देने पर पत्थर मिला कोयला उठाने का प्रेशर

धनबाद। बाघमारा कौन कहे अब भौंरा में भी कोयला लोडिंग के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। अब कुछ दबंग नये चेहरे भी इसमें शामिल हो गये हैं। भौंरा कोलियरी में आउटसोर्सिंग एजेंट कोयला उठाव के लिए 650 रुपये पर टन रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर कोयले का उठाव नहीं होने दिया जा रहा है। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने बीसीसीएल के सीएमडी व सीवीओ को पत्र लिख कर इस पर कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन ने प्रसिडेंट बीएन सिंह ने सीएमडी को दिये पत्र में कहा है कि एसोसिएशन के एक मेंबर ने बीडिंग के माध्यम से 2000 टन कोयला बुक कराया गया था। भौंरा थ्री पिट में जो कोयला है, उसमें पत्थर मिला हुआ है। इसका इस्तेमाल हार्डकोक में नहीं किया जा सकता। कोलियरी ऑथोरिटी कोयला उठाव के लिए मजबूर कर रहा है, जबकि एसोसिएशन ज्वाइंट सैंपल जांच के लिए तैयार है। इस पर पहल नहीं हो रही है। यहां अच्छी क्वालिटी के कोल का स्टॉक है। इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंट द्वारा 650 रुपया पर टन रंगदारी मांगी जा रही है।एसोसिएशन की मांग है कि  कोयले के ताजा स्टॉक से सदस्य को सप्लाई करें या ईएमडी राशि के साथ कोयला का मूल्य वापस करें।
पत्थर के पहाड़ को स्टॉक बताया
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अमितेश सहाय का कहना है कि पत्थर के पहाड़ को स्टॉक बता कर बीसीसीएल कोयला की बीडिंग कर रहा है। भौंरा थ्री पिट में वाशरी-2 ग्रेड के लिए बीडिंग की गयी थी। 6000 मीट्रिक टन का ऑफर था। 2000 मीट्रिक टन बुक किया गया। वाशरी -2 ग्रेड के कोयले की जगह पत्थर कोयला उठाव के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है। बीसीसीएल सीएमडी व सीवीओ की ओर से मामले में कोई पहल नहीं की गयी तो सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी।