धनबाद: निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी व समर्थक पर रंगदारी का आरोप, SSP से कंपलेन

निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी व उनके कथित समर्थक अमित सिंह के खिलाफ रंगदारी का आरोप लगा है। निरसा के बरबिंदिया निवासी हराधन हांसदा ने एसएसपी से कंपलेन की है। रगंदारी व धमकी से संबंधित कथित बातचीत का एक ऑडियो भी पुलिस दी गयी है। 

  • मैडम कोई काम नहीं देंगी, हमसे पूछ के गाड़ी लोड करना
  • बरबंदिया के हराधन हांसदा ने एसएसपी से की कंपलेन

धनबाद।निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी व उनके कथित समर्थक अमित सिंह के खिलाफ रंगदारी का आरोप लगा है। निरसा के बरबिंदिया निवासी हराधन हांसदा ने एसएसपी से कंपलेन की है। रगंदारी व धमकी से संबंधित कथित बातचीत का एक ऑडियो भी पुलिस दी गयी है। 
पालूडीह निवासी हराधन हांसदा ने आरोप लगाया है कि अरुप चटर्जी का संरक्षण लेकर अमित सिंह रंगदारी की मांग कर रहा है। उसने जातिसूचक शब्द कहकर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है। हराधन ने धमकी व गाली-गलौज से संबंधित ऑडियो भी पुलिस को सौंपी है। एसएसपी को दिये गये कंपलेन में हराधन ने कहा है कि उनकी पत्नी सुप्रिया हांसदा के नाम पर अंजली कांट्रेक्टर नामक कंपनी है। कंपनी एमपीएल के बलकर गाड़ी व फ्लाई एश ढ़ुलाई करती है। ड्राइवर ने 24 जनरी को फोन कर बताया कि खुदिया फाटक के पास गाड़ी रोक दी गयी है। अमित ने ड्राइवर का मोबाइल छीनकर जान मारने की धमकी दी। कहा कि एमपीएल में काम करने है तो पर गाड़ी सात सौ रुपये रंगदारी देना होगा। पुलिस से कंपलेन किया को जान मार देंगे। अमित ने कहा कि वे एक्स एमएलए का आदमी है। 
हराधन ने पुलिस को एक मोबाइल रिकार्डिंग उपलब्ध कराया है। इसमें कांफ्रेसिंग कॉल में अरुप चटर्जी का आवाज होने का दावा किया जा रहा है। वह कह रहे हैं कि आज एक गाड़ी छोड़ दो कल से घुसने नहीं देना।वायरल हुए दो ऑडियो क्लिप में कहा जा रहा है कि अपर्णा मैडम कोई काम नहीं देंगी। पूछ कर गाड़ी लोड करना। हम लोग विधायक के आदमी हैं। विधायक के लिए जान दे देंगे। थाना पुलिस और जेल जाने से डर नहीं लगता। ऑडियो को लेकर यह दावा किया गया है कि अमित सिंह नामक मासस समर्थक पालूडीह बारबेंदिया निवासी हराधन हांसदा को एमपीएल में गाड़ी नहीं लगाने की धमकी दी है। 
ऑडियो में एक्स एमएलए और उनके समर्थक की आवाज होने का दावा

हांसदा का दावा है कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी और उनका समर्थक अमित कुमार है। ऑडियो क्लिप में हांसदा को गाली गलौज किया गया है। धमकी दी गई है कि यदि उसने पूर्व विधायक से बिना बात किए हुए गाड़ी लगाई तो उसे बर्बाद कर दिया जायेगा। 

मामला पुराना, विरोधी दे रहे तूल: अरुप
एत्स एमएलए अरुप चटर्जी ने कहा है कि एक ऑडियो क्लिप एक साल पुराना है। उसमें बंगला भाषा में बात हो रही है। दूसरी अभी की है। मामला सामने आने पर फौरी एक्शन लेते हुए अमित सिंह को डांटा-डपटा था। ऐसा करने से मना किया। वह मामला भी खत्म हो गया था। अब उसे विरोधी तूल देने में लगे हैं।