सीबीएसई 10 व 12 एग्जाम चार मई से 11 जून तक, एजुकेशन मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी की डेटशीट

सीबीएसई की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दी गई। सेंट्रल एजुकेशन डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई। निशंक ने देशभर के सीबीएसई छात्रों को शुभकामनाएं दी। सीबीएसई की बोर्ड एग्जामस चार मई 2021 से शुरू होगी। सीबीएसई का लास्ट पेपर 11 जून को होगा।

सीबीएसई 10 व 12 एग्जाम चार मई से 11 जून तक, एजुकेशन मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी की डेटशीट

नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दी गई। सेंट्रल एजुकेशन डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई। निशंक ने देशभर के सीबीएसई छात्रों को शुभकामनाएं दी। सीबीएसई की बोर्ड एग्जामस चार मई 2021 से शुरू होगी। सीबीएसई का लास्ट पेपर 11 जून को होगा।

10वीं में 75 और 12वीं में 111 सबजेक्ट की होगी एग्जाम

सीबीएसई ने एग्जाम का डेटशीट जारी करते हुए बताया कि इस साल क्लास 10 में  75 सबजेक्ट व क्लास 12 में 111 सबजेक्ट की एग्जाम आयोजित कराई जायेंगी। कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए इस बार मैक्सिसम एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं। जिससे कि एग्जाम सेंट्र पर ज्यादा भीड़ न लग पाए। 2020 में बोर्ड एग्जामस को कराने में 45 दिनों का समय लगा था, लेकिन इस बार इसे घटाकर 39 दिन किया गया है। यानी पिछले साल से छह दिन कम समय में एग्जामस संपन्न होंगी।

सीबीएसई 10वीं या 12वीं एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट अपनी एग्जामस का टाइम-टेबल/डेटशीट ( CBSE 10th 12th Time Table 2021 ) सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।