सेंट्रल गवर्नमेंट ने Variable DA में की बढ़ोत्तरी, 1.5 करोड़ स्टाफ को मिलेगा लाभ

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन काम करने वाले स्टाफ के Variable DA में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा किया है। इन स्टाफ के VDA में 105 रुपये से 210 रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की गई है। इस फैसले से सेंट्रल के अधीन काम करने वाले 1.5 करोड़ से ज्यादा स्टाफ को लाभ होगा। यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी।

सेंट्रल गवर्नमेंट ने Variable DA में की बढ़ोत्तरी, 1.5 करोड़ स्टाफ को मिलेगा लाभ
  • एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी यह बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन काम करने वाले स्टाफ के Variable DA में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा किया है। इन स्टाफ के VDA में 105 रुपये से 210 रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की गई है। इस फैसले से सेंट्रल के अधीन काम करने वाले 1.5 करोड़ से ज्यादा स्टाफ को लाभ होगा। यह बढ़ोत्तरी एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी।

गवर्नमेंट के फैसले से स्टाफ एवं श्रमिकों के न्यूनतम वेतनमान की दर में भी वृद्धि होगी। यह फैसला सेंट्रल स्फेयर के शिड्युल्ड इम्पलॉयमेंट से जुड़ा है। यह सेंट्रल गवर्नमेंट के अथॉरिटी, रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन, माइन्स, ऑयल फील्ड्स, बड़े बंदरगाहों और केंद्र सरकार द्वारा स्थापित सभी निगमों पर लागू होगा। ये रेट कॉन्ट्रैक्ट और कैजुअल स्टाफ या श्रमिकों पर भी लागू होगा।

चीफ लेबर कमिश्नर (सीएलसी) डी पी एस नेगी ने कहा कि 'सेंट्रल स्फेयर के वर्कर्स के लिए महंगाई भत्ते में 105 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रति माह की बढ़ोत्तरी की गई है।'श्रम मंत्रालय ने एक एक बयान में कहा कि इसने नई दर को नोटिफाई कर दिया है। यह 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गया है। मिनिस्टरी ने कहा है कि यह विभिन्न कटेगरी के स्टाफ के लिए बड़ी राहत होगी, जबकि देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वीडीए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर बदला जाता है।वीडीए में बदलाव के लिए जुलाई से दिसंबर 2020 के औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू का इस्तेमाल किया गया।