New Delhi : ED की अपील पर सुनवाई से इनकार,नाराज CJI ने पूछा-राजनीतिक लड़ाइयों के लिए ED का इस्तेमाल क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की वाइफ बी.एम. पार्वती और राज्य मंत्री बायरथी सुरेश के खिलाफ समन रद्द करने के आदेश को चुनौती देने वाली ED की अपील पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।

New Delhi : ED की अपील पर सुनवाई से इनकार,नाराज CJI ने पूछा-राजनीतिक लड़ाइयों के लिए ED का इस्तेमाल क्यों?
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)।
  • हमें बोलने के लिए मजबूर मत कीजिए...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की वाइफ बी.एम. पार्वती और राज्य मंत्री बायरथी सुरेश के खिलाफ समन रद्द करने के आदेश को चुनौती देने वाली ED की अपील पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : पुलिस ऑफिस में पिपिंग सेरेमनी, डीएसपी बने अफसरों को एसएसपी ने लगाया बैज

सु्प्रीम कोर्ट ने सोमवार को ED) से पूछा कि ई़डी का इस्तेमाल राजनीतिक लड़ाइयों के लिए क्यों किया जा रहा है। यह मामला मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा कथित रूप से अवैध ढंग से भूखंड आवंटन से जुड़ा है। जब 21 जुलाई को मामले की सुनवाई शुरू हुई तब चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने मामले में हाई कोर्ट के फैसले खिलाफ ईडी की अपील पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मामले में दखल से असमति जताई। CJI गवई ने ईडी की ओर से पेश अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू से कहा कि राजू साहब कृपया हमें बोलने के लिए मजबूर मत कीजिए। वरना हमें ED पर कुछ कठोर टिप्पणी करनी पड़ सकती है। दुर्भाग्यवश, मुझे महाराष्ट्र में इसका अनुभव है। अब आप यह चीज पूरे देश में मत फैलाइए। राजनीतिक लड़ाइयां जनता के सामने लड़ी जानी चाहिए।

सियासी लड़ाई के लिए ईडी को क्यों किया जा रहा इस्तेमाल?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ED को इस काम में क्यों लगाया जा रहा है? कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए अपील खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि हमें हाई कोर्ट के जज द्वारा अपनाई गयी प्रक्रिया में कोई त्रुटि नहीं दिखती। इस मामले के विशेष तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, हम इसे खारिज करते हैं। CJI ने आदेश लिखवाने के बाद ASG से कहा कि हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि आपने हमें कुछ कठोर टिप्पणियाँ करने से बचा लिया। मार्च 2025 में कर्नाटक हाई कोर्ट ने बी.एम. पार्वती और बायरथी सुरेश के खिलाफ ED द्वारा जारी समन को रद्द कर दिया था।