Bihar : नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार 44 साल वर्ष के हो गये, जन्मदिन महावीर मंदिर में किया रुद्राभिषेक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेट निशांत कुमार रविवार 20 जुलाई 2025 को 44 वर्ष के हो गये है। वर्ष 1981 में जन्मे निशांत कुमार इस वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर निशांत परिवारिक सदस्यों के साथ सुबह-सुबह पटना के महावीर पहुंचे। वहां निशांत कुमार भगवान भोले नाथ की पूजा की और उनका रुद्राअभिषेक भी किया।

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेट निशांत कुमार रविवार 20 जुलाई 2025 को 44 वर्ष के हो गये है। वर्ष 1981 में जन्मे निशांत कुमार इस वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर निशांत परिवारिक सदस्यों के साथ सुबह-सुबह पटना के महावीर पहुंचे। वहां निशांत कुमार भगवान भोले नाथ की पूजा की और उनका रुद्राअभिषेक भी किया।
यह भी पढ़ें: Chandan Mishra Murder Case : शेरू-चंदन के बीच लड़की बनी दरार,निशु खान के घर रची गयी मर्डर की साजिश
आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होते हैं। अपने पिता के साथ जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर मीडिया में आती रही है, लेकिन इस बार मंदिर जाकर पूजा- अर्चना किया है।अपने जन्मदिन पर निशांत पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी मांगा। इस मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे। रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने दावा किया कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अच्छे बहुमत से जीतेंगे। एनडीए की सरकार बनेगी, यह मेरा विश्वास है।
बिहार की जनता पिताजी को फिर सीएम बनायेगी
निशांत कुमार ने कहा कि प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे। पहले यह पूजा मां करवाती थी और दरिद्र भोजन करवाती थी, अब पिताजी करवाते हैं. निशांत ने कहा कि अब चुनाव नजदीक है। फिर से एनडीए को विजयी बनायें और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनायें। उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट के रोजगार और नौकरी सहित कई विकास योजनाओं को भी गिनवाया. हालांकि, उन्होंने खुद के राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया।
मीडिया/सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) July 20, 2025
खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नई उम्मीद निशांत को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें।
इस अवसर पर आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी… pic.twitter.com/5CeZiW4KHH
बिहार की मांग सुन लिए निशांत…
राजधानी पटना के JDU ऑफिस कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा गया है “बिहार की मांग सुन लिए निशांत…बहुत-बहुत धन्यवाद.” इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की फोटो भी लगाई गयी है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गयी है।
निशांत के जन्मदिन के बहाने उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश से शेयर की मन की बात
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इकलौते पुत्र कुमार के जन्मदिन पर राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नयी उम्मीद निशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें। निशांत को बधाई देने के बहाने कुशवाहा ने नीतीश कुमार के लिए अपने एक्स पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर की मन की बात
अपनी इस पोस्ट में कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से अपने मन की भावना भी साझा की है। साथ ही उन्हें उनके दायित्व का अहसास कराने की कोशिश भी की है। कुशवाहा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि नीतीश कुमार जी से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है।
सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अतिआवश्यक है। परन्तु, पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण (जो वक्त मेरी ही नहीं स्वयं उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं/ नेताओं की राय में अब आ चुका है) के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें। यही उनके दल के हित में है और इसमें विलंब दल के लिए अपूर्णीय नुकसान का कारण बन सकता है। शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाये।अपनी पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने एक नोट भी लगाया है जिसमें लिखा है कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री जी से कह नहीं पायेंगे। कुछ लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे।