Dhanbad: झरिया MLA रागिनी सिंह ग्रामीणों की समस्याओं से हुई अवगत, अफसरों को कार्रवाई का आदेश
बीजेपी के झरिया एमएलए रागिनी सिंह सोमवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र के बनियाहीर स्थित सुराटांड़ मोहल्ला के ग्रामीणों के बीच पहुंची। एमएलए को लोगों ने पीने के पानी जलजमाव, सड़क की जर्जर स्थिति जैसी कई ज़रूरी समस्याओं से अवगत कराया।

धनबाद। बीजेपी के झरिया एमएलए रागिनी सिंह सोमवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र के बनियाहीर स्थित सुराटांड़ मोहल्ला के ग्रामीणों के बीच पहुंची। एमएलए को लोगों ने पीने के पानी जलजमाव, सड़क की जर्जर स्थिति जैसी कई ज़रूरी समस्याओं से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL और महिला विकास शिक्षण प्रशिक्षण समिति के बीच MOU
झरिया एमएलए रागिनी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण हो सके। एमएलए बनियाहीर 7 नंबर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर नशा करना, गाली-गलौज और आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय बनी हुई हैं।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एमएलए रागिनी सिंह ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर सख्त एवं ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को भयमुक्त वातावरण मिल सके।
मौके पर मुख्य रूप से उमेश यादव, स्वरूप भट्टाचार्य, रिंकू शर्मा, अवधेश साव समेत कई अन्य गणमान्य सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।