दुमका जाने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन का धनबाद में जोरदार स्वागत, कांग्रेस व जेएमएम नेताओं के साथ बैठक,डीसी से झरिया पुनर्वास की ली जानकारी

दुमका जाने के क्रम में सीएम सीएम हेमंत सोरेन का शनिवार को धनबाद में कांग्रेस व जेएमएम नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम डीी रोड पर वेडलॉक ग्रींस में कुछ देर के लिए रूके। सीएम को जेएमएम व कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के समीप  शौच के लिए गयी महिला के जमींदोज होने की जानकारी दी।

दुमका जाने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन का धनबाद में जोरदार स्वागत, कांग्रेस व जेएमएम नेताओं के साथ बैठक,डीसी से झरिया पुनर्वास की ली जानकारी
  • झरिया इलाके में महिला के जमींदोज होने की घटना रूह कंपानेवाली: हेमंत
  • सीआइएल की लापरवाही, कोल अफसरों को रांची बुलायेंगे

धनबाद। दुमका जाने के क्रम में सीएम सीएम हेमंत सोरेन का शनिवार को धनबाद में कांग्रेस व जेएमएम नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम डीी रोड पर वेडलॉक ग्रींस में कुछ देर के लिए रूके। सीएम को जेएमएम व कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के समीप  शौच के लिए गयी महिला के जमींदोज होने की जानकारी दी।

सीएम ने कहा कि यह घटना रूह कंपानेवाली है। उन्होंने घटना से यह सीधा कोल इंडिया मैनेजमेंट की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने शुक्रवार की घटना का वीडियो देखा है।इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।सीएम ने कहा कि वह जल्द ही कोल इंडिया के सीनीयर अफसरों को रांची तलब करेंगे।

नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें: सीएम

सीएम ने उक्त बातें मौके पर मौजूद  जेएमएम व व कांग्रेस नेताओं से कही। मौके पर झरिया एमएलए  पूर्णिमा नीरज सिंह, झामुमो व्यवसाय प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय, एक्स एमएलए फूलचंद मंडल ने सीएम को शुक्रवार की घटना की जानकारी दी। इन नेताओं ने कहा कि झरिया एवं अन्य भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।.बीसीसीएल मैनजमेंट की उदासीनता के कारण महिला की जान चली गयी।

डीसी से ली झरिया पुनर्वास की जानकारी
सीएम ने मौके पर मौजूद नेताओं तथा डीसी उमाशंकर सिंह से झरिया पुनर्वास योजना के प्रगति की जानकारी ली। सीएम ने पूछा कि कितने लोगों को पुनर्वासित किया गया है। कितने लोग अभी भी अधिक डैंजर जोन में हैं।

झरिया एमएलए ने कहा कि पुनर्वास का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है।अभी भी सैकड़ों परिवार डैंजर जोन में  रहने को विवश हैं। सीएम ने डीसी को इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।