एमपी ढुलू महतो के अनुशंसा पर धनबाद व बोकारो के आठ बीजेपी लीडर TAC मेंबर बनाये गये

धनबाद और बोकारो के 8 भाजपा नेताओं को MP ढुलू महतो की सिफारिश पर TAC में सदस्यता मिली। जानिए किन नेताओं को मिली जगह और TAC मेंबरशिप का क्या है महत्व।

एमपी ढुलू महतो के अनुशंसा पर धनबाद व बोकारो के आठ बीजेपी लीडर TAC मेंबर बनाये गये
बीजेपी नेताओं को मिली सरकारी चिट्ठी।

धनबाद। धनबाद एमपी ढुलू महतो की अनुंशसा पर धनबाद व बोकारो जिले के आठ बीजेपी नेताओं को दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य (TAC मेंबर) बनाया गया है। इससे संबंधित पत्र दूरसंचार मंत्रालय ने जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद सांसद ढुलू महतो ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात, झारखंड के विकास पर हुई चर्चा

धनबाद बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा,  मेश कुमार राही, संतलाल प्रमाणिक  अशोक मिश्रा  नवल किशोर चौधरी व चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता को टीएसी मेंबर बनाया गया है। बोकारो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अंबिका खवास व रोहित लाल सिंह बी दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य बनें है। टीएसी मेंबर बनने पर बीजेपी नेताओं को कूब बधाई मिल रही है।