धनबाद: सरायढेला सीपीडब्लूडी ऑफिस में इलिगल आर्म्स के साथ ड्यूटी कर रहे दो गार्ड अरेस्ट, आर्म्स व गोली जब्त

धनबाद: सरायढेला सीपीडब्लूडी ऑफिस में इलिगल आर्म्स के साथ ड्यूटी कर रहे दो गार्ड अरेस्ट, आर्म्स व गोली जब्त
सेंट्रल स्कूल के टीचर से 60 हजार की छिनतई।

धनबाद। सीपीडब्लूडी सरायढेला ऑफिस में  गार्ड इलिगल आर्म्स के साथ ड्यूटी कर रहा था। सरायढेला पुलिस ने बापु नगर निवासी मुकेश कुमार व संजय कुमार सिंह को इलगल आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।अभिषेक कुमार सिंह फरार है। पुलिस तीन राइफल व कई गोली जब्त की है। 
सरायढेला पुलिस स्टेशन में मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली क सीपीडब्लूडी ऑफिस के सभी सिक्युरिटी गार्ड इलिगल आर्म्स के साथ ड्यूटी कर रहें हैं। पुलिस सीपीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंच तो वहांमुकेश कुमार दो नाली बंदुक एवं छह गोली के साथ सिक्युरिटी गार्ड का डियूटी कर रहा था। पुलिस पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताये कि उनके साथ संजय कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह भ।  डयुटी खत्म होने पर वे दोनों पने घर चले गये है।दोनों का बंदुक ऑफिस के रूम में रखा हुआ है।
पुलिस ने मुकेश से उसकी रायफल का लाइसेंस मांगा किया, लेकिन वह मौके पर नहीं प्रस्तुत कर सका।  संजय एवं अभिषेक के राइफल की लाइसेंस भी मांग की गयी जो नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने तीन राइफल व 17 गोली जब्त कर लिया। पुलिस मुकेश को पकड़ सरायढेला पुलिस स्टेशन ले आयी।कुछ देर के बाद संजय कुमार सिंह व मुकेश ने अपना लाइसेंस दिखाया। पुलिस जांच में दोनों लाइसेंस गलत पाया गया।  पुलिस संजय को भी अरेस्ट कर ली। अब पुलिस अभिषेक की खोज में रेड कर रही है। 

सेंट्रल स्कूल के टीचर से 60 हजार की छिनतई

धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के एलसी रोड मलेरिया भवन के पास शनिवार को बाइकर्स गैंग ने मनोरम नगर सौम्या विहार अपार्टमेंट निवासी सेंट्रल स्कूल के टीचर राम रतन प्रसाद से 60 हजार रुपया छीन लिया। रामरतन प्रसाद गिरकर  जख्मी भी हो गये हैं। मामले की सूचना मिलते ही धनबाद ओसी संजीव तिवारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। राम रतन प्रसाद ने बताया कि वहअपने इलाज के लिए बैंक मोड़ स्थित केनरा बैंक से रुपये निकाले थे। ऑटो से एलसी रोड में उतर करपैदल अपने घर लौट रहे थे।पीछे से एक बाइक पर दो युवक आये और हाथ से बैग छीन कर आगे भाग गये। बैग में 60 हजार रुपये, मोबाइल फोन, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, पैनकार्ड व पोस्ट ऑफिस का पासबुक भी था।
.