Gangs of Wasseypur : धनबाद का गैंगस्टर कुख्यात क्रिमिनल आशीष रंजन उर्फ छोटू उत्तर प्रदेश STF के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर

धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में शामिल अपराधी आशीष रंजन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। जानिए पूरी खबर Threesocieties.com पर।

Gangs of Wasseypur : धनबाद का गैंगस्टर कुख्यात क्रिमिनल आशीष रंजन उर्फ छोटू उत्तर प्रदेश STF के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर
आशीष रंजन उर्फ छोटू (फाइल फोटो)।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद का गैंगस्टर कुख्यात क्रिमिनल छोटू सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में एनकाउंटर में ढे़र कर दिया है। आशीष के पास से एके 47, नाइन एमएम की पिस्टल सहित अन्य आर्म्स बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 750 करोड़ के GST घोटाले में जमशेदपुर, रांची व धनबाद में बिजनसमैन के ठिकानों पर ED की रेड
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की मर्डर कराने का दावा करने वाला कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने बुधवार की रात आशीष को प्रयागराज जिले के शिवराजपुर चौराहा पुलिस स्टेशन शंकरगढ़ के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आशीष रंजन मूलरूप से धनबाद के जेसी मालिक रोड का रहने वाला था।झारखंड पुलिस को विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त छोटू की लंबे समय से तलाश थी।
धनबाद क्राइम वर्ल्ड में छोटू सिंह का बड़ा नाम था। वह कई गैंगवार की घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है। छोटू गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगता था। रकम नहीं मिलने पर फायरिंग व बमबाजी करता था। 
बड़ी घटना को अंजाम देने का था प्लान
बताया जा रहा है कि आशीष रंजन अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा पुलिस स्टेशन शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था। इसकी सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज की टीम अलर्ट हुई। इंस्पेक्टर जेपी राय ने सिपाही प्रभंजन पांडेय, रोहित सहित अन्य के साथ शंकरगढ़ पहुंच कर घेराबंदी की। पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो आशीष ने एके 47 और पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की तो क्रिमिनल आशीष रंजन को गोली लगी गयी। गोली लगने से घायल आशीष को आनन फानन उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।