बिहार:स्टेट में 24 घंटे में मिले 10 हजार 455 कोरोना संक्रमित, 51 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेज हो गया है। स्टेट में एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नये संक्रमितों की पहचान मंगलवार को हुई है। कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। स्टेट में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। 

बिहार:स्टेट में 24 घंटे में मिले 10 हजार 455 कोरोना संक्रमित, 51 की मौत

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेज हो गया है। स्टेट में एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नये संक्रमितों की पहचान मंगलवार को हुई है। कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। स्टेट में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। 
24 घंटे में 28 परसेंट संक्रमित बढ़े
हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पेशल सेकरेटरी मनोज कुमार ने बताया कि पहली बार स्टेट में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया। स्टेट में सोमवार को एक दिन पूर्व 7487 हजार कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। पिछले 24 घंटे में स्टेट में 28.38 परसेंट कोरोना संक्रमित बढ़ गये। जबकि स्टेट में कोरोना संक्रमण की दर 9.8 परसेंट रही।
पटना में सर्वाधिक 2186 पॉजिटिव मिले
पटना में सर्वाधिक 2186 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना में 13 हजार से अधिक सक्रिय केस हो चुके हैं। संक्रमण दर बढ़कर करीब नौ परसेंट हो चुकी है। Recovery Rate भी गिरकर 84.52 परसेंट हो गई है।गया में 1081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

एक लाख छह हजार 156 सैंपलों की जांच
मंगलवार को कुल एक लाख छह हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 36,943 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 66,905 रैपिड एंटिजन टेस्ट किये गये। स्टेट में संक्रमण दर बढ़ कर 9.85% हो गयी है। अररिया में 89, अरवल में 146, औरंगाबाद में 350, बांका में 65, बेगूसराय में 346, भोजपुर में 157, बक्सर में 232, दरभंगा में 81, पूर्वी चंपारण में 168, गोपालगंज में 118, जमुई में 156, जहानाबाद में 180, कैमूर में 52, कटिहार में 228, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 153, मधुबनी में 114, मुंगेर में 317, नालंदा में 375, नवादा में 150, पूर्णिया में 294, रोहतास में 139, सहरसा में 163, समस्तीपुर में 157, शेखपुरा में 72, शिवहर में 42, सीतामढ़ी में 66, सुपौल में 144, सीवान में 228, वैशाली में 334 और पश्चिमी चंपारण में 232 नये संक्रमित मिले हैं।

एनटीपीसी बाढ़ के 29 स्टाफ व उनके 35 परिजन कोरोना संक्रमित

पटना के एनटीपीसी (बाढ़) के 29 स्टाफ व उनके 35 परिजन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं। उनका इलाज बाढ़ के एनटीपीसी अस्पनताल में चल रहा है।एनटीपीसी के इस्ट रेंज की 10 प्रोजेक्ट में लगभग दो सौ कर्मचारी भी संक्रमित पाये गये हैं। इनमें छह प्रोजेक्ट बिहार में तो शेष पश्चिम बंगाल और झारखंड में हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी रेंज के आइजी और डीआइजी को नोडल अफसर बनाया गया है।यह नोडल अफसर हर शाम पुलिस हेडक्वार्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट में कोरोना को लेकर उनके रेंज की स्थिति के साथ पुलिस बल का हाल भी होगा।