बिहार: 50 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के नये SSP, 14 जिलों में नये पुलिस कप्तान 

बिहार गवर्नमेंट ने 50 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें डीजी, एडीजी, आइजी, डीआइजी व एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। पटना , भागलपुर व दरभंगा एसएसपी समेत 16 जिलों में नये पुलिस कप्तान की पोस्टिंग की गयी है।

बिहार: 50 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के नये SSP, 14 जिलों में नये पुलिस कप्तान 

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने 50 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें डीजी, एडीजी, आइजी, डीआइजी व एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। पटना,भागलपुर व दरभंगा एसएसपी समेत 16 जिलों में नये पुलिस कप्तान की पोस्टिंग की गयी है।

बिहार: आमिर सुबहानी बनाये गये चीफ सेकरेटरी, बदले गये सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा के डीएम 

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) रहे 1991 बैच के आइपीएस विनय कुमार को डीजी रैंक में प्रमोशन के बाद बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। एडीजी तकनीकी सेवा एवं वितंतु अमरेंद्र कुमार अंबेडकर को भी डीजी रैंक में प्रोमोशन के बाद बीएमपी का डीजी बनाया गया है। मिथिला रेंज के आइजी अजिताभ कुमार को प्रोमोशन बाद एडीजी प्रोविजन की जवाबदेही मिली है। एटीएस के एडीजी एस रविंद्रण को बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी का एडीशनल चार्ज दिया गया है।
उपेंद्र शर्मा शाहाबाद व शिवदीप लांडे सहरसा के नये डीआइजी

पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को प्रमोशन के बाद शाहाबाद रेज, डिहरी आन सोन का नया डीआइजी व सेंट्रल डिपुटेशन से लौटे शिवदीप वामनराव लांडे को कोसी रेंज,सहरसा का नया डीआइजी बनाया गया है। तिरहुत रेंज के आइजी गणेश कुमार को तकनीकी सेवा एवं वितंतु का आइजी, राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के उप निदेशक प्राणतोष कुमार दास को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का आइजी, बेगूसराय के डीआइजी राजेश कुमार को मानवाधिकार डीआइजी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार को डीआइजी सुरक्षा विशेष शाखा और शाहाबाद क्षेत्र के डीआइजी पी कनन्न को विशेष निगरानी इकाई का नया डीआइजी बनाया गया है। वहीं गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के डीआइजी जितेंद्र मिश्रा को प्रोन्नति के वहीं आइजी बना दिया गया है।

भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया पुलिस अकादमी की उप-निदेशक
भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया को बिहार पुलिस अकादमी का नया उप निदेशक बनाया गया है। वगृह रक्षा वाहिनी की डीआइजी एस प्रेमलथा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 जमालपुर के समादेष्टा सत्यवीर सिंह को बेगूसराय का नया डीआइजी बनाया गया है। पटना के रेल एसपी विकास बर्मन को डीआइजी प्रशासन, सुपौल के एसपी मनोज कुमार को डीआइजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (केंद्रीय मंडल), बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 की समादेष्टा किम को डीआइजी विशेष कार्य बल, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के एसपी संजय कुमार को प्रोन्नति के बाद डीआइजी मुंगेर, कटिहार एसपी विकास कुमार को प्रोन्नति के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा का डीआइजी, कटिहार रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा को एटीएस का डीआइजी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13, दरभंगा में समादेष्टा अश्विनी कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीआइजी बनाया गया है। वहीं निगरानी एसपी अमजद अली को नागरिक सुरक्षा बिहार में उप निदेशक और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक पुलिस महानिरीक्षक अरविंद ठाकुर को गृह रक्षा वाहिनी, बिहार का उप महासमादेष्टा बनाया गया है। 

पटना सहित 14 जिलों में नये पुलिस कप्तान
पटना सहित 14 जिलों में नये पुलिस कप्तान बनाये गये हैं। समस्तीपुर के एसपी और 2009 बैच के आइपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम को भागलपुर और बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को दरभंगा का नया एसएसपी बनाया गया है। कुमार आशीष को किशनगंज से मोतिहारी, योगेंद्र कुमार को मधेपुरा से बेगूसराय और हृदयकांत को अररिया से समस्तीपुर में बतौर एसपी भेजा गया है। बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक डॉ. इनामुल हक मेंगून को किशनगंज, मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह को अररिया, पटना के ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को सुपौल, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार को मधेपुरा, पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार को कटिहार, पटना के सिटी एसपी (वेस्ट) अशोक मिश्रा को नालंदा और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-01, पटना के अपर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय को शिवहर का नया एसपी बनाया गया है।

प्रमोद कुमार मंडल को जमुई के एसपी से हटाकर पटना का नया रेल एसपी बनाया गया है। दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर रेल और शिवहर के एसपी संजय भारती को कटिहार रेल का नया एसपी बनाया गया है। सीतामढ़ी के पुपरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव को पटना इस्टका सिटी एसपी और औरंगाबाद के दाउदनगर के एसडीपीओ राजेश कुमार को पटना वेस्ट का सिटी एसपी बनाया गया है। पटना मध्य के एसपी अंबरीष राहुल को ट्रैफिक एसपी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। पूर्वी चंपारण मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा को वोटिंग फॉर पोस्टिंग में पुलिस हेडक्वार्टर भेजा गया है।