देश में 1100 से ज्यादा हुए ओमिक्रोन के मामले, कई स्टेट में कोरोना संक्रमण के मामलों में पांच गुना तक बढ़ोतरी

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ-साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई स्टेट में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के 1100 से अधिक सामने आ गये हैं। महाराष्‍ट्र के  पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है।

देश में 1100 से ज्यादा हुए ओमिक्रोन के मामले,  कई स्टेट में कोरोना संक्रमण के मामलों में पांच गुना तक बढ़ोतरी
  • महाराष्ट्र में पांच हजार व दिल्ली में 1300 से ज्यादा नये संक्रमित मिले
  • महाराष्ट्र में नये वैरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की मौत
  • 22 स्टेट में फैला नया वायरस
  •  थर्ड वेव की आहट

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ-साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई स्टेट में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के 1100 से अधिक सामने आ गये हैं। महाराष्‍ट्र के  पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। हार्ट अटैक से 52 साल के इस शख्‍स की जान गई। यह हार्ट अटैक कोविड-19 की जटिलताओं के कारण आया।

बिहार: 50 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के नये SSP, 14 जिलों में नये पुलिस कप्तान 
महाराष्ट्र व दिल्ली में तेजी
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1,313 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में 26 मई के बाद आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये। पाजिटिविटी रेट 1.73 परसेंट है। एक्टिव मामले 3,081 हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नये मामले सामने आये हैं। स्टेट में कुल 1,193 पेसेंट रिकवर हुए और 22 की मृत्यु हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 है। मुंबई में गुरुवार को 3,671 नये मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 46.25 प्रतिशत अधिक है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 573 नए मामले सामने आये हैं। 102 मरीज़ ठीक हुए हैं। दो पेसेंट की मौत हुई है। स्टेट में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।
दिल्ली एम्स के कई डाक्टर हुए कोरोना संक्रमित
एम्स में लगभग छह डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गये हैं।इनमें कोरोना का कौन सा वैरिएंट है अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।एम्स के रेजिडेंट डाक्टरों के अनुसार बीते दो दिनों में एम्स में पांच से छह डाक्टर संक्रमित हुए हैं। इनमें से तीन डाक्टर पेसेंट के संपर्क में आने से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इन सभी में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

केरल में 2,423 व कर्नाटक में 707 नये केस मिले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नये मामले सामने आये हैं। 252 पेसेंट डिस्चार्ज हुए है। तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,423 मामले आये। 15 लोगों की मौत और 2,879 रिकवरी हुईं। तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना के 280 नए मामले सामने आये हैं। स्टेट में ओमिक्रोन के पांच नए मामले सामने आए हैं। नेय स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई। स्टेट में नये स्ट्रेन से 22 लोग ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 252 नये केस मिले हैं।  इनमें 185 जयपुर से सामने आये हैं। पश्चिम बंगाल में 2,128 केस मिले हैं। कोलकाता में कोरोना के 1,090 नये मामले सामने आये हैं। ने लगभग छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये गये हैं। मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 72 नये मामले सामने आये। राज्य में 360 एक्टिव केस हैं। 
पंजाब तीन दिन में तीन गुणा बढ़े संक्रमण के मामले

पंजाब तीन दिन में कोरोना के मामले तीन गुणा से ज्यादा हो गये हैं। दो दिन के अंदर ही 267 नेये केस मिले हैं। ओमिक्रोन का कोई नया केस नहीं आया है। 

22 स्टेट में फैला ओमिक्रोन, महाराष्ट्र में नये वैरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की मौत
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 198 मामले मिले हैं। अकेले मुंबई में 190 मामले सामने आये हैं। ओडिशा में पांच नये मामले मिले हैं। भर में अब तक ओमिक्रोन के 1100 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेकरटेरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि ओमिक्रोन से संक्रमित 320 पेसेंट अब तक ठीक हो चुके हैं। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्या दा 450 मामले आ चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के 263 मामले आये हैं। गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आये हैं।
किस स्टेट में कितने केस 
स्टेट - कुल मामले - स्वस्थ हुए
दिल्ली - 263 - 57
महाराष्ट्र - 252 - 99
गुजरात - 97 - 42
राजस्थान - 69 - 47
केरल - 65 - 1
तेलंगाना - 62 - 10
तमिलनाडु- 45 - 24
कर्नाटक - 34 - 18
आंध्र प्रदेश- 16 - 1
हरियाणा - 12 - 2
बंगाल - 11 - 1
मध्य प्रदेश 9 - 7
ओडिशा - 9 - 1
उत्तराखंड - 4 - 0
चंडीगढ़ - 3 – 2
जम्मू-कश्मीर - 3 - 3
उत्तर प्रदेश - 2 – 2
गोवा 1 - 0
हिमाचल 1 - 1
लद्दाख - 1 - 1
मणिपुर 1 - 0
पंजाब - 1 - 1

बिहार में पटना में मिला ओमिक्रोन का पहला पेसेंट; दिल्ली से भाई को रिसीव कर लौटा था राजधानी
बिहार में पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में पाया गया है। यह पेसेंट इनकम टैक्स चौराहा के पास (किदवईपुरी) आइएएस कॉलोनी का निवासी है। स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने ऑफिसियल रूप से पुष्टि करते बताया कि ओमिक्रोन का पहला संक्रमित पटना में पाया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के भाई विदेश से दिल्ली पहुंचे थे। उनको दिल्ली में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण उन्हें दिल्ली में ही रोक लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया। पटना में पाये गये संक्रमित अपने भाई को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पर गये थे। कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनकी पहचान की गई। इसके बाद आरटीपीसीआर जांच में वह पॉजिटिव मिले। इसके बाद उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया गया है। गुरुवार को उनकी ओमिक्रोन पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त पाई गई है। बड़ी बात ये है कि मरीज का सैंपल लेकर उन्हें पटना भेज दिया गया था। अब उनके संपर्क में आये लोगों की जांच की जायेगी। 

121 देशों में फैला ओमिक्रोन

हेल्थ मिनिस्टरी के ज्वाइंट सेकरटेरी सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पूरी दुनिया में 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। साउथ अफ्रीका में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब फिर से कमी दर्ज़ की जा रही है।
थर्ड वेव की आहट, कम घातक होने की उम्मीद 
देश में कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में दोगुनी ब़़ढोतरी से देश में थर्ड वेव की आशंका गहरा गई है। नीति आयोग के सदस्य डाक्टर वीके पाल ने जिनोम सिक्वेंसिग की सीमाओं को रेखांकित करते हुए माना कि भारत में बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रोन वैरिएंट प्रमुख वजह हो सकती है। वहीं आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव ने वैक्सीनेशन और सेकेंड वेव के दौरान बड़े पैमाने पर फैले संक्रमण का हवाला देते हुए इंडिया में थर्ड वेव के कम घातक होने की उम्मीद जताई।वर्ल्ड में ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बावजूद मौत की संख्या लगभग स्थिर बनी हुई है। 
फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं
डाक्टर वीके पाल ने आश्वस्त किया कि तेजी से संक्रमण फैलने के बावजूद फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सिर्फ सावधान रहने की अपील की। डाक्टर बलराम भार्गव ने वैज्ञानिक आंक़़डों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में अधिकांश आबादी में हाइब्रिड इम्युनिटी पहले से मौजूद है। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को एक डोज और 63.5 परसेंट को दोनों डोज वैक्सीन लग चुका है। जुलाई में हुए सिरो सर्वे में 67 प्रतिशत आबादी में एंटीबाडी पाई गई थी। डाक्टर भार्गव ने कहा, अध्ययन से साबित हुआ है कि संक्रमण या टीके से बनी इम्युनिटी छह महीने से 13 महीने तक शरीर में मौजूद रहती है। वहीं संक्रमण और टीके से बनी हाईब्रिड इम्युनिटी ज्यादा मजबूत होती है। यह नये संक्रमण को गंभीर होने से बचाने में सक्षम है।
सेंट्रल ने आठ स्टेट को दिये खास निर्देश, 'कड़े कदम उठाइए'
कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट ने आठ स्टेट को खास निर्देश दिये हैं। सेंट्रल ने इन स्टेट से साफ कहा है कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए 'कड़े कदम उठाइए'। सेंट्रल हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखा। उन्होंने इन राज्यों को COVID19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है।