बिहार: आमिर सुबहानी बनाये गये चीफ सेकरेटरी, बदले गये सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा के डीएम 

बिहार गवर्नमेंट ने 1987 बैच के आइएएस अफसर आमीर सुबहानी स्टेट का नया चीफ सेकरटेरी बनाया है। सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद एक जनवरी से चार्ज लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को उनके पोस्टिंग की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

बिहार: आमिर सुबहानी बनाये गये चीफ सेकरेटरी, बदले गये सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा के डीएम 
  • स्टेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 17 अफसरों को नई जिम्मेदारी, तीन सीनीयर अफसरों को एडीशनल चार्ज
  • कई डिपार्टमेंट के सेकरटेरी इधर से उध्रर

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने 1987 बैच के आइएएस अफसर आमीर सुबहानी स्टेट का नया चीफ सेकरटेरी बनाया है। सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद एक जनवरी से चार्ज लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को उनके पोस्टिंग की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 17 अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। तीन सीनीयर अफसरों को एडीशनल चार्ज मिला है।

धनबाद: वाहन रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह के पक्ष में उतरी वाइफ रूनी, कहा- हसैंबड का माओवादी कनेक्शन नहीं, पंकज ने फंसाया
सीवान जिले के मूल निवासी आमीर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी परीक्षा में टॉपर रहे हैं। वे स्टेट में कई जिलों में डीएम और अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्तमान विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत आमिर सुबहानी 30 अप्रैल, 2024 को रिटायर होंगे. दूसरी ओर समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद 1987, को विकास आयुक्त बनाया गया है। अतुल प्रसाद 28 फरवरी, 2022 को रिटायर होंगे।
चीफ सेकरेटरी त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को त्रिपुरारी शरण रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले दो बार उनका सेवा विस्तार किया जा चुका था। लेकिन इस बार सेवा विस्तार का फैसला नहीं लिया गया। आमिर सुबहानी की खासियत यह रही है कि वह कभी भी विवादों में नहीं रहे। तीव्र गति से से काम करने के लिए वह जाने जाते हैं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम करने का उनका रिकार्ड रहा है। काफी दिनों तक वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक सुबहानी गृह सचिव के साथ-साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है। सुबहानी को सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद अफसरों के लिस्ट में शामिल हैं। हाल में ही बिहार के कैंडिडेट ने यूपीएससी की सिविल सेवा एग्जाम में टॉप किया तो सीएम नीतीश ने आमिर सुबहानी के भी टॉप होने का जिक्र किया था.
बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत अन्य को नयी जिम्मेदारी
बिहार गवर्नमेंट ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. आधा दर्जन जिलों के डीएम का ट्रांसफर किया गया है। कई अफसरों को अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा में नये डीएम की तैनाती की गयी है। विकास आयुक्त आमीर सुबहानी के पास रहे अतिरिक्त प्रभार वाले विभागों के कामकाज का भी बटवारा कर दिया गया है। इसके तहत गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार को बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव संदीप पांड्रिक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इनके पास आपदा पुनर्निर्माण सोसायटी का परियोजना निदेशक और राज्य योजना पर्षद के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

कई डिपार्टमेंट के चीफ बदले

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनया गया। इन्हें आपदा प्रबधन का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को उर्जा विभाग के सचिव और बीएसपीएससीएल के सीएमडी का प्रभार रहेगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को पटना प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव दयानिधान पांडेय को इसी विभाग का सचिव बनाया गया। संदीप कुमार पुटकलकट्टी को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वदना किन्नी को संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव पर बने रहने का आदेश जारी किया गया है।मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक धर्मेंद्र सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। गया के डीएम अभिषेक सिंह को बुडको का एमडी बनाया गया है। इन्हें आवास बोर्ड का एडीशनल चार्ज रहेगा। वित्त विभाग के विशेष सचिव गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। अनिमेष कुमार परासर राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक को नगर आयुक्त पटना बनाया गया है।

सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा में नये डीएम

सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा में अब नये डीएम की तैनाती की गयी है। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को दरभंगा का डीएम, सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव, दरभंगा के डीएम त्यागराजन एसएम को गया का डीएम बनाया गया है। जेल आइजी मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वह शिक्षा वित्त निगम के सीइओ और एमडी बने रहेंगे। सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल का डीएम,नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का डीएम, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम व समस्तीपुर के डीएम शंशाक शुभंकर को नालंदा का डीएम बनाया गया है। दरभंगा के नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा को जेल आइजी बनाया गया है।

गया के नगर आयुक्त सावन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव, बांका के डीडीसी रवि प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक, जहानाबाद के डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता को नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और बिहार स्टेट पावरर ट्रासंमिशन का एमडी, औरंगाबाद के डीडीसी अंशुल कुमार को खनन विभाग में संयुक्त सचिव, नवादाके उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव, वैशाली के डीडीसी विजय प्रकाश मीणा को श्रम संसाधन विभाग में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बनाया गया है।