Bihar: खगड़िया में दर्दनाक रोड एक्सिडेंट, ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, चार बच्चों समेत आठ की मौत

बिहार के खगड़िया जिले में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। बारातियों की कार और ट्रैक्टर की टक्कर में चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।

Bihar: खगड़िया में दर्दनाक रोड एक्सिडेंट, ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, चार बच्चों समेत आठ की मौत
मौके पर जमा भीड़।

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। बारातियों की कार और ट्रैक्टर की टक्कर में चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढे़ं:Lok Sabha Election 2024: EC का बड़ा एक्शन, झारखंड- बिहार समेत छह स्टेट्स के होम सेकरेटरी हटाये बंगाल के DGP पर भी गिरी गाज

पसराहा पुलिस स्टेशन एरिया NH- 31 स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की अहले सुबह सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर में एक्सयूवी कार में चार बच्चे समेत आठ बारातियों की मौत हो गई। वहीं चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें घटनास्थल पर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो हुई।

मृतकों में बिठला गांव के रहने वाले विनोद ठाकुर के पुत्र गौतम ठाकुर (32 वर्षीय),  उमेश ठाकुर के पुत्र मोनू कुमार(7 वर्षीय), प्रमोद कुमार के पुत्र अमन कुमार(25 वर्षीय), अर्जुन ठाकुर पुत्र बंटी कुमार(के 22 वर्षीय), विकास ठाकुर के पुत्र अंशु कुमार(23 वर्षीय), राम ठाकुर के पुत्र पलटू ठाकुर(50 वर्षीय), विकास ठाकुर के पुत्र दिलो कुमार(10 वर्षीय), रोहिन सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह (50 वर्षीय) की मौत हो गई है।सभी खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर गांव स्थित एक शादी समारोह से परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि एक्सयूवी के चालक को झपकी आ जाने के कारण गाड़ी सीधे सीमेंट लदे ट्रैक्टर से भिड़ गई।