Bihar : लव अफेयर में फंसा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, पैसा ऐंठता था बंग्लादेशी युवक, अरेस्ट

बिहार में भोजपुर पुलिस ने लड़कियों को लव अफेयर में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक बंग्लादेशी युवक को गया रेलवे स्टेशन से अरेस्ट है। आरोपी अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार मूल रूप से बंग्लादेश के गोपालगंज जिले के धरावसाही, कोटाली का रहने वाला है।

Bihar : लव अफेयर में फंसा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, पैसा ऐंठता था बंग्लादेशी युवक, अरेस्ट
आरोपी अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार ।

आरा। बिहार में भोजपुर पुलिस ने लड़कियों को लव अफेयर में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक बंग्लादेशी युवक को गया रेलवे स्टेशन से अरेस्ट है। आरोपी अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार मूल रूप से बंग्लादेश के गोपालगंज जिले के धरावसाही, कोटाली का रहने वाला है। यह जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी है।

यह भी पढ़ें:Seema Haider : नेपाल के होटल में नाम बदलकर कई दिन साथ रहे सीमा-सचिन, प्रेम दीवनी या पाकिस्तानी जासूस


पुलिस ने पकड़े गये बंग्लादेशी युवक के पास से पुलिस ने मोबाइल, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और कई पहचान पत्र जब्त किया है। एक जब्त पहचान पत्र पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के नाम पर भी है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ में यह पता चला कि है कि पूर्व में कई लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर और ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठ चुका है। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी में निजी अस्पताल संचालित कर रहा था। फेसबुक पर अलग-अलग आइडी बनाकर मैसेज भेजता था।

अशलील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी
एसपी ने बताया कि 19 मई 20 23 को आरा नवादा पुलिस स्टेशन एरिया की एक महिला ने संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। कहा था कि अपूर्वा नामक एक शख्स उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन कर धमकी देता है कि उसका अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास है। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। साइंटिफिक इन्वीस्टीगेशन के दौरान एवीडेंस जमा किये गये। । तकनीकी सूत्र के जरिए आरोपित के मध्य प्रदेश में होने की जानकारी मिली।
पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार
एसपी ने बताया कि तकनीकी सूत्र के आधार पर पुलिस टीम मध्यप्रदेश के शिवपुरी से उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान आरा लाने के क्रम में उन्नांव के पास शौच जाने के बहाने वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। काफी खोजबीन की गई थी लेकिन, कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इस दौरान पुन: ट्रेन से गया जिले की ओर भागकर जाने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

बंगलादेशी युवक ने CRPF जवान की बेटी को फंसाया, अश्लील फोटो वायरल करनेकी दी धमकी
बांग्लादेश के गोपालगंज जिलेके कोटालीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरावसाही गांव निवासी अधीर वैरागी का पुत्र अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार के पास से पासपोर्ट, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक लड़की का आई कार्ड, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद किया गया है।उसके खिलाफ नवादा पुलिस स्टेशन एरिया में  सीआरपीएफ जवान की बेटी को ब्लैकमेल करनेका केस दर्ज है। उसके द्वारा एक-दो अन्य लड़कियों को भी प्रेम जाल में फंसाकरअश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने और रुपये ऐंठने की बात सामने आयी है।अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार कम उम्र की लड़कियों और छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाने के बाद अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठता था।

पुलिस विभाग के बड़े अफसरों से संबंध होनेका धौंस

अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार आरा की एक क्लीनिक में काम करने क्रम में किसी तरह छात्रा के संपर्क में आ गया। उस दौरान उसने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद रुपये ऐंठनेके लिए वह छात्रा और उसके घर वालों को फोन कर धमकी देने लगा।  बांग्लादेशी नागरिक पुलिस विभाग के बड़े अफसरों से संबंध होने का धौंस दिखाकर छात्रा के घरवालों को धमका रहा था। इस कारण छात्रा के घर वाले चार-पांच माह तक डरे रहे। इसके बाद वह अलग-अलग फेसबुक आईडी से अश्लील मेसेज करने लगा। मामले में छात्रा की मां और सीआरपीएफ जवान की पत्नी की ओर से 19 मई को एफआइआर दर्ज करायी गयी। एफआइआर के अनुसार अपूर्वा नामक युवक चार-पांच माह पहले से कॉल कर अश्लील बातें और गाली-गलौज कर रहा था। उसका कहना था कि उनकी बेटी का अश्लील फोटो उसके मोबाइल और पेन ड्राइव मेंहै। वह अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह अपने को पुलिस विभाग के बड़े लोगों का रिश्तेदार बता रहा था। इस कारण चार-पांच माह तक परिवार डरा रहा। दो माह तक बेटी का मोबाइल भी बंद करा दिया गया था।
रिश्तेदारों की पहचान में जुटी पुलिस
मूल रूप से बांग्लादेश का रहनेवाला अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार काफी समय से आरा में ही रहता था। उसके परिवार और कुछ रिश्तेदार भी विभिन्न जगहों पर रहते हैं। पुलिस उन सभी की पहचान और जांच कर रही है। इसके लिए उसके मोबाइल और पेन ड्राइव की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान मेंयह बात सामने आयी है कि वह वैध तरीके से ही आरा आया था। उसके पासपोर्ट की वैधता की जांच की जा रही है।
सात साल पहले नेपाल के रास्ते आया था आरा 
अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार के लगभग सात साल पहले नेपाल के रास्ते आरा आनेकी बात कही जा रही है। आरा में वह एक क्लीनिक में काम करता था।उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा रखा है। उसके पास सेबरामद आधार कार्ड पर दीपक कुमार सिंह, जबकि पैन कार्ड पर दीपक साहा लिखा है। एक युवती का आई कार्ड भी उसके पास से मिला है। पुलिस पूरे कागजातों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।