Seema Haider : नेपाल के होटल में नाम बदलकर कई दिन साथ रहे सीमा-सचिन, प्रेम दीवनी या पाकिस्तानी जासूस

पबजी पर खेलते-खेलते नोएडा के सचिन मीणा के प्रेम की दीवानी बनी पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर तीन देशों की सरहदों को लांघते हुए अवैध तरीके इंडिया पहुंचे के मामले में जांच एजेंसिया अभी तक उलजी हुई है। सीमा हैदर एक प्रेम दीवानी है या फिर पाकिस्तानी जासूस इसकी जांच में उत्तर प्रदेश और सेंट्रल गवर्नमेंट की जांच एजेंसियां जुटी हुई है। एटीएस के साथ-साथ आईबी, रॉ, एलआईयू और पुलिस की टीमें मामले की  जांच कर रही हैं। जांच में लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं। 

Seema Haider : नेपाल के होटल में नाम बदलकर कई दिन साथ रहे सीमा-सचिन, प्रेम दीवनी या पाकिस्तानी जासूस
सचिन मीणा व सीमा हैदर (फाइल फोटो)।
  • 'PUBG खेलते सीमा का सचिन से हुआ प्रेम
  • 12 लाख का घर बेच पाकिस्तान से नेपाल होकर इंडिया पहुंची सीमा की जांच में उलझी जांच एजेंसिया

नई दिल्ली। पबजी पर खेलते-खेलते नोएडा के सचिन मीणा के प्रेम की दीवानी बनी पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर तीन देशों की सरहदों को लांघते हुए अवैध तरीके इंडिया पहुंचे के मामले में जांच एजेंसिया अभी तक उलजी हुई है। सीमा हैदर एक प्रेम दीवानी है या फिर पाकिस्तानी जासूस इसकी जांच में उत्तर प्रदेश और सेंट्रल गवर्नमेंट की जांच एजेंसियां जुटी हुई है। एटीएस के साथ-साथ आईबी, रॉ, एलआईयू और पुलिस की टीमें मामले की  जांच कर रही हैं। जांच में लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं। 

यह भी पढ़े:Jharkhand को मिले 24 IPS, सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने जारी की लिस्ट, बैच आवंटन
 पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपना देश छोड़कर नोएडा के सचिन मीणा से विवाह रचा ली है। अभी तक जांच में यह तथ्य पूरी तरह प्रमाणित हो चुका है कि वह नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ घुसपैठ कर आई थी। सीमा इंडिया आने से पहले पाकिस्तान से सऊदी गई थी उसके बाद नेपाल आई। फिर अवैध रूप से इंडिया आई थी। सीमा हैदर नेपाल में अपने साथी सचिन मीणा (इंडिया) के साथ एक सप्ताह तक रुकी थी। वो वहां अपना नाम बदलकर रहे थे। दोनों इसी साल मार्च के महीने में एक होटल में रुके थे। किसी अलग नाम से कमरा बुक कराया। होटल के मालिक ने इस मामले में पुष्टि की है।
काठमांडू में एक सप्ताह तक रुके थे सीमा-सचिन
काठमांडू में न्यू विनायक रोल्पा जलजला रुक्मेली गेस्ट हाउस के मालिक गणेश रोका मगर ने बताया कि दंपति अपने प्रवास के दौरान ज्यादातर समय कमरे में ही रहे। वे मार्च (2023) होटल में आये और सात-आठ दिनों तक रुके। इसके बाद होटल से बाहर चले गये। होटल मालिक के अनुसार, जोड़े ने फर्जी नाम से होटल में रजिस्ट्रेशन कराया और पूरे समय उनके कमरे में ही रुके रहे। गणेश ने बताया कि दोनों ज्यादातर समय वे कमरे में ही रहते थे। वे सुबह और शाम को होटल से बाहर जाते थे लेकिन वे बहुत कम समय में लौट आते थे क्योंकि हमारा होटल आमतौर पर 9:30-10 के बाद बंद हो जाता है। वो इस समय से लगभग दो घंटे पहले ही आ जाते थे। वे ज्यादातर बाहर से लाये गये फल खाते थे। होटल में उन्होंने सिर्फ हर बार नेपाली वेज थाली का ऑर्डर दिया था। वो ज्यादा बार होटल से बाहर नहीं जाते थे।
होटल में पहले सचिन पहुंचा दूसरे दिन सीमा आई
होटल मालिक ने बताया कि सबसे पहले यहां सचिन पहुंचा था और कमरा बुक किया। उसने कहा था कि उसकी वाइफ रास्ते में है। अगले दिन सीमा भी पहुंच गई। वे लगभग एक सप्ताह तक रुके थे। होटल चेक-आउट करते समय सबसे पहले सीमा ने चेक-आउट किया। इसके बाद सचिन अगले दिन चला गया। होटल में सीमा और सचिन थे, बच्चे उनके साथ नहीं थे।
दूसरे नाम से बुक कराया था कमरा
होटल मालिक ने खुलासा किया कि जब मैंने न्यूज देखी तो मुझे अहसास हुआ कि वे सचिन और सीमा थे। लेकिन उन्होंने होटल की एंट्री लॉगबुक में 'शिवांश' नाम से एंट्री की। उन्होंने भारतीय मुद्रा नोटों में कैश पेमेंट किया था।

सीमा के पास से बरामद हुई सामान
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ऑफिस ने एक संक्षिप्त नोट जारी किया, जिसमें सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किये गये। इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से इंडिया में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।'
वापस पाकिस्तान भेजी जायेगी सीमा हैदर
यूपी पुलिस के सीनीयर अफसर के अनुसार, उसके विरुद्ध नोएडा के रबुपुरा पुलिस स्टेशन में चार जुलाई को दर्ज मुकदमे के तहत अब उसे वापस पाकिस्तान भेजे जाने की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। महिला के पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह को लेकर जांच की जा रही है। सीमा के चार मोबाइल फोन से बरामद डेटा का विश्लेषण कराये जाने के साथ ही सोशल मीड‍िया पर उसकी गतिविधियों को लेकर भी गहनता से छानबीन की जा रही है।

जनवरी 2022 में ही तय कर ली थी सचिन के साथ रहने की 
सीमा हैदर का दावा है कि उसने जनवरी 2022 में ही प्रेमी सचिन के साथ रहने की ठान ली थी। भारत आने से पहले पाकिस्तान में अपना मकान 12 लाख रुपये में बेचा था। एटीएस के अनुसार, सीमा वर्ष 2020 में पबजी गेम के माध्यम से सचिन के संपर्क में आई थी और 15 दिनों में ही उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों में व्हॉट्सऐप कॉल के जरिए बातचीत शुरू हो गई थी।

हर महीने 25 हजार रुपये की बचत करती थी सीमा
सीमा का हसबैंड गुलाम हैदर वर्ष 2019 से दुबई में नौकरी कर रहा है। गुलाम सीमा को हर माह लगभग 70 से 80 हजार रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) भेजता था। सारे खर्च निकालकर सीमा हर माह 20 से 25 हजार रुपये की बचत करती थी। वह गांव में एक-एक लाख रुपये की दो कमेटी में भी शामिल थी। सीमा ने बताया कि वर्ष 2021 में उसे कमेटी के दो लाख रुपये मिले थे। अपनी बचत, ससुर व पति से मिली रकम व रिश्तेदारों से कुछ रकम लेकर उसने 12 लाख रुपये का मकान खरीदा था।

सचिन से शादी के लिए बेच दी पाकिस्तान का घर
सचिन से शादी रचाने के लिए सीमा ने मकान खरीदने के तीन माह बाद ही जनवरी 2022 में उसे 12 लाख रुपये में उसे बेंच दिया था। वह पहली बार 10 मार्च, 2023 को टूरिस्ट वीजा पर कराची से शारजाह होते हुए नेपाल पहुंची। 17 मार्च को उसी रूट से पाकिस्तान चली गई। तब 10 मार्च को ही सचिन भी नेपाल पहुंचा था। दोनों काठमांडू के न्यू विनायक होटल में ठहरे थे। दूसरी बार सीमा 10 मई को 15 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर अपने चारों बच्चों को साथ लेकर दुबई होते हुए 11 मई को नेपाल पहुंची थी। 12 मई को वह अपने बच्चों को लेकर पोखरा (नेपाल) से बस से रूपनडेही-खुनवा सीमा से सिद्धार्थनगर, लखनऊ व आगरा से होकर 13 मई को गौतमबुद्धनगर में रबुपुरा कट पर बस से उतरी थी। जहां से सचिन उसे किराये के मकान में ले गया था।
सचिन के साथ रहने के लिए आई थी इंडिया
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि सीमा को बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में चार  जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। वह हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है। हालांकि अब सीमा हैदर के मामले में खुफिया एजेंसियां, यूपी एटीएस जांच कर रही है।