बिहार:सस्पेंड IPS राकेश दुबे के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, मनी लांड्रिंग में भी आया नाम

बालू के इलिगल माइनिंग मामले में सस्पेंड किये गये भोजपुर के एसपी राकेश दुबे के पटना और जसीडीह के चार ठिकानों पर गुरुवार को EOU की रेड में अकूत संपत्ति का पता चला है। प्राथमिक जांच में करीब दो करोड़ 55 लाख 49 हजार 691 रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है।

बिहार:सस्पेंड IPS  राकेश दुबे के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, मनी लांड्रिंग में भी आया नाम

पटना। बालू के इलिगल माइनिंग मामले में सस्पेंड किये गये भोजपुर के एसपी राकेश दुबे के पटना और जसीडीह के चार ठिकानों पर गुरुवार को EOU की रेड में अकूत संपत्ति का पता चला है। प्राथमिक जांच में करीब दो करोड़ 55 लाख 49 हजार 691 रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है।

सीतामढ़ी:  सोनबरसा में बिजनसमैन के घर दिनदहाड़े डकैती, लाखों लूटकर नेपाल भागे क्रिमिनल

मां और बहन के नाम पर भी कई चल एवं अचल संपत्तियां

राकेश दुबे पर अपनी पत्नी, स्वजनों, मित्रों व व्यावसायिक सहभागियों के जरिए काले धन को सफेद बनाने यानी मनी लांड्रिंग करने के भी प्रमाण मिले हैं। बिल्डरों से साठ-गांठ कर कई स्टेट के आधा दर्जन से अधिक कंस्ट्रक्शन कंपनियों में इलिगल तरीके से कैशराशि निवेश की गई है। होटल, रेस्टोरेंट, मैरेज हाल व भू-खंडों में भी करोड़ों रुपये निवेश हैं। इलिगल तरीके से कमाये गये  करोड़ों रुपये ब्याज पर भी लगाये गये हैं।  ईओयू की टीम अभी इन सारी संपत्तियों का आकलन कर रही है। राकेश दूबे की उनकी मां और बहन के नाम पर भी कई चल एवं अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। पूरी जांत के बाद बाद अवैध कमाई की राशि और बढ़ सकती है।

धनबाद जज उत्तम आनंद मर्डर केस: CBI की जांच से झारखंड हाई कोर्ट नाराज, जोनल डायरेक्टर को पेश होने का आदेश

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआइआर
ईओयू ने  बुधवार को आइपीएस राकेश दुबे पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआइआर दर्ज करायी। इसके बाद विजीलेंस कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। ईओयू की अलग-अलग चार टीमों ने गुरुवार की सुबह एक साथ रेड की। पटना के कृष्णापुरी पुलिस स्टेशन एरिया आनंदपुरी के गांधी पथ स्थित आवास और दानापुर जलालपुर अभियंता नगर में सुदामा पैलेस के फ्लैट नंबर 204 में रेड हुई। झारखंड में जीसीडीह देवघर स्थित सचिंद्र रेसिडेंसी और जसीडीह के ही सिमरिया गांव स्थित राकेश दुबे के पैतृक आवास की सर्च ली गई। इस दौरान उनके बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि को जब्त कर लिया गया।

सैलरी अकाउंट से निकासी नहीं, बिल्डर के अकाउंट में भेजे 25 लाख

ईओयू की जांच में पाया गया कि अपने सर्विस के दौरान राकेश दुबे ने सैलरी अकाउंट से कैश रुपये की निकासी लगभग नगण्य की है। उनके ठिकानों पर रेड के क्रम में बिल्डरों से उनके व्यावसायिक संबंधों के भी साक्ष्य मिले हैं। ईओयू को ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर किये जाने का सबूत भी मिला है। दूरे ने अपने व पत्नी के नाम पर कैनरा रोबेको, आइसीआइसीआइ, एसबीआइ, एलएंडटी, निपन इंडिया व फ्रेंकलीन टेम्लेसन जैसी कंपनियों में म्युचअल फंड के माध्यम से 12 लाख रुपये के निवेश किया गया है।