बिहार: RCP सिंह ने की CM नीतीश कुमार से मुलाकात, ललन सिंह भी रहे मौजूद, राज्यसभा टिकट पर संशय बरकरार

सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ने गुरुवार की शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे तक तीनों की बैठक चली। बैठक के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह ही राज्यसभा कैंडिडेट होंगे या नहीं। 

बिहार: RCP सिंह ने की CM नीतीश कुमार से मुलाकात, ललन सिंह भी रहे मौजूद, राज्यसभा टिकट पर संशय बरकरार

पटना। सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ने गुरुवार की शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे तक तीनों की बैठक चली। बैठक के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह ही राज्यसभा कैंडिडेट होंगे या नहीं। 

बिहार: औरंगाबाद में जहरीली शराब से और पांच लोगों की गई जान, पांच दिन में 20 की मौत
सीएम से मिलनेके बाद आरसीपी निकल गये। इसके चंद मिनट बाद ही सीएम व जेडीयू प्रसिडेंट एक ही गाड़ी में निकले। दोनों शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंचे। आरसीपी सिंह इन दिनों पटना में हैं। माना जा रहा है कि वह राज्यसभा चुनाव को लेकर ही यहां रुके हैं। सीएम से मुलाकात के पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी को फैसला करना है कि उन्होंने जदयू के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान और संगठन विस्तार के लिए काम किया। पार्टी को कैसे बूथ स्तर पर पहुंचाया जाये, इसके लिए पूरी लगन से काम किया।

आरसीपी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि पार्टी के संगठन महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बिहार का दौरा कर कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल हुआ। अब जदयू कैडर बेस पार्टी बनकर अन्य दलों से मजबूत स्थिति में है।उन्होंने कहा कि दल के कार्यकर्ता अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर पार्टी के विकास में जुटें और सरकार के कार्यों को जनता तक पुहंचाएं। उन्होंने कहा कि दल में कार्यकर्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे और इसके लिए हर समय प्रयास करेंगे। निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी आरसीपी से मुलाकात की। आरसीपी  ने इस मुलाकात पर कहा कि महेश्वर सिंह जदयू के पुराने और जुझारू नेता रहे हैं।