बिहार: CM नीतीश कुमार की सिक्युरिटी में नये अफसर और कांस्टेबल की होगी तैनाती, SSG के लिए 50 का सलेक्शन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हाल के दिनों में दो बार चूक के बाद उनकी सिक्युरिटी और मजबूत किया जा रहा है। सीएम पर बाढ़ में हमले की कोशिश और दो दिन पहले नालंदा कार्यक्रम में पटाखा फोड़ने की घटना के बाद अब SSG में नये पुलिस अफसर व जवानों को डिपुट किया जायेगा।

बिहार: CM नीतीश कुमार की सिक्युरिटी में नये अफसर और कांस्टेबल की होगी तैनाती, SSG के लिए 50 का सलेक्शन

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हाल के दिनों में दो बार चूक के बाद उनकी सिक्युरिटी और मजबूत किया जा रहा है। सीएम पर बाढ़ में हमले की कोशिश और दो दिन पहले नालंदा कार्यक्रम में पटाखा फोड़ने की घटना के बाद अब SSG में नये पुलिस अफसर व जवानों को डिपुट किया जायेगा।

बिहार: जीतन राम मांझी का विवादित बयान, कहा- राम कोई भगवान नहीं, वाल्मीकि और तुलसीदास के एक काव्य पात्र

SSG ही CM की सिक्युरिटी का जिम्मा संभालती है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सीएम सिक्युरिटी में प्रतिनियुक्त होनेवाले पुलिस अफसर और जवानों का चयन किया गया है। एसएसजी में प्रतिनियुक्त होनेवाले इन पुलिस अफसरों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने विशेष सुरक्षा दल के मानकों के आधार पर योग्य पाये जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की थी। चयनित पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों के अलावा विशेष शाखा, सीआईडी और ईओयू में पदस्थापित हैं। एडीजी (सिक्युरिटी) बच्चू सिंह मीणा ने एसएसजी में इनकी सेवाएं डिपुटेशन के आधार पर लेने के लिए जिला व इकाइयों को पुलिसकर्मियों को जल्द छोड़ने के लिए पत्र लिखा है। 

 तीन इंस्पेक्टर, 11 SI व 20 ASI का सलेक्शन

एसएसजी में 50 नये पुलिस अफसरों और जवानों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। इसमें इंस्पेक्टर रैंक के शाशिकांत सिंह, सम्राट दीपक और राजीव रंजन शामिल हैं। वहीं सब-इंस्पेक्टर में रुबी कुमारी, प्रीति कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रतिभा रानी, संयुक्ता, निशांत कुमार, निक्कु कुमार सिंह, प्रह्लाद कुमार पाठक, संजय कुमार-1, मनीष कुमार सिंह और आलोक प्रताप सिंह का डिपुटेशन एसएसजी में की गई है।

एएसआई अखिलेश कुमार, सुधीर कुमार, अनूप कुमार, राजीव कुमार राय, प्रेम कुमार, चंद्रकांत सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, धनंजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार, राजन कुमार सिंह, मुकुल नारायण, नरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, बबलू कुमार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह और आदर्श कुमार प्रियदर्शी का एसएसजी में सलेक्शन हुआ है। इन पुलिस अफसरों के अलावा 20 कांस्टेबल का भी डिपुटेशन एसएसजी में की गई है।