बिहार: लालू की बेटी हेमा यादव का किसी घोटाले में पहली बार FIR, सीबीआइ 16 आरोपियों से करेगी पूछताछ

सीबीआइ ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी वाइफ राबड़ी देवी तथा दो बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव के खिलाफ रेलवे में नौकरी के नाम पर हुए घोटाला की FIRमें नेम्ड किया है। घोटाला के आरोपितों में शामिल हेमा यादव राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। उनका नाम पहली बार किसी घोटाले में आया है। 

बिहार: लालू की बेटी  हेमा यादव का किसी घोटाले में पहली बार FIR, सीबीआइ 16 आरोपियों से करेगी पूछताछ
  • हेमा सक्रिय राजनीति से कोई सीधा नाता नहीं 
  • सीबीआइ जांच अब लालू-राबड़ी, मीसा व हेमा से करेगी पूछताछ

पटना।  सीबीआइ ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी वाइफ राबड़ी देवी तथा दो बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव के खिलाफ रेलवे में नौकरी के नाम पर हुए घोटाला की FIRमें नेम्ड किया है। घोटाला के आरोपितों में शामिल हेमा यादव राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। उनका नाम पहली बार किसी घोटाले में आया है। 

पश्चिम बंगाल: BJP को बड़ा झटका, एमपीअर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल
हेमा यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सीबीआइ के अनुसार UPA-1 गवर्नमेट में रेल मिनिस्टर रहते लालू यादव व उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के बदले कैंडिडेट्स से जमीन रजिस्ट्री कराई थी। जमीन पहले दूसरे के नाम पर रजिस्ट्री करा बाद में लालू परिवार के किसी सदस्य के नाम से गिफ्ट करा दी जाती थी। ऐसे ही एक मामले में 13 फरवरी 2014 को गोपालगंज के हृदयानंद यादव ने लालू की बेटी हेमा को जमीन गिफ्ट की थी। इसी मामले में सीबीआइ ने हेमा यादव को आरोपित किया है।
हेमा यादव का सियासत से सीधा नाता नहीं
हेमा यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सात बेटियोंं में पांचवे नंबर पर हैं। राजनीतिक घराने की बेटी रहने तथा दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार के सदस्य विनीत यादव से साल 2012 में शादी होने के बावजूद हेमा का सियासत से सीधा नाता नहीं रहा है। हसबैंडविनित राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन किसी बड़े पद पर नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ मुखर

हेमा के लिए राजनीति से अधिक करियर अधिक महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। राजनीति से दूर रहने के बावजूद वे इंटरनेट मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ मुखर रहीं हैं। ट्विटर पर उनके 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। इंटरनेट मीडिया में वे पिता लालू यादव की आवाज को बुलंद करतीं हैं।

रेलवे भर्ती घोटाला में आगे सीबीआइ अब लालू-राबड़ी, मीसा व हेमा से करेगी पूछताछ
UPA-1 की गवर्नमेंट के दौरान रेलवे में हुए भर्ती घोटाला  के सिलसिले में सीबीआइ तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव , उनकी पत्नी राबड़ी देवी (तथा दो बेटियों राज्यसभा सदस्य मीसा भारती व हेमा यादव सहित कुल 16 लोगों से पूछताछ करेगी। इसके पहले सीबीआइ ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर रेड की थी।
लालू के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला

बिहार में अपनी आरजेडी की सरकार  गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव सेंट्रल के यूपीए-1गवर्नमेंट ने रेल मिनिस्टर बनाये गये थे। इस दौरान रेलवे में नौकरी के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ था। कैंडिडेट्स से जमीन लेकर रेलवे में नौकरी दी गई। आरोप है कि इसमें लालू यादव व उनके परिवार के कई लोगों की संलिप्तता रही थी।इस घोटाला के सिलसिले में सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जद में रेलवे भर्ती बोर्ड हैं। आरोप है कि लालू परिवार के कई सदस्यों ने सैकड़ों कैंडिडेट्स से जमीन लेकर अपने रसूख के बल पर रेलवे में नौकरी दिलाई। आरोप है कि लालू परिवार ने बिहार में कई भूखंड लिए।

लालू-राबड़ी व बेटी मीसा-हेमा से होगी पूछताछ

अब सीबीआइ ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी तथा बेटी मीसा भारती व हेमा यादव सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआइ ने पिछले शुक्रवार को राबड़ी देवी के पटना आवास, गोपालगंज में लालू के रिश्तेदारों के घर तथा दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रेड की थी। देश में लालू के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई। अब सीबीआइ मामले के 16 आरोपितों से पूछताछ करने की तैयारी में है।