बिहार: RJD के फाइनेंसर समेत छह लीडर्स के ठिकानों पर CBI रेड, टीम के हाथ लगे 200 सेल डीड के पेपर

सीबीआइ की टीम ने बिहार में आरजेडी के छह नेताओं समेत 25 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें दो राज्यसभा एमपी, एक एमएलसी, एक एक्स एमएलसी, पार्टी के फाइनेंसर अबु दोजाना और व बालू कारोबारी आरजेडी लीडर सुभाष यादव शआमिल हैं। रेड में CBI की टीम के हाथ 200 सेल डीड के पेपर मिले हैं। एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर भारी मात्रा में कैश मिले हैं।

बिहार: RJD के फाइनेंसर समेत छह लीडर्स के ठिकानों पर CBI रेड, टीम के हाथ लगे 200 सेल डीड के पेपर

पटना। सीबीआइ की टीम ने बिहार में आरजेडी के छह नेताओं समेत 25 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें दो राज्यसभा एमपी, एक एमएलसी, एक एक्स एमएलसी, पार्टी के फाइनेंसर अबु दोजाना और व बालू कारोबारी आरजेडी लीडर सुभाष यादव शआमिल हैं। रेड में CBI की टीम के हाथ 200 सेल डीड के पेपर मिले हैं। एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर भारी मात्रा में कैश मिले हैं।

यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के साथ रेप व ब्लैकमेलिंग, भाई ने PA सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर पर लगाये गंभीर आरोप

सीबीआइ की एक टीम गुरुग्राम के अर्बन क्यूब 71 मॉल भी पहुंची थी। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि मॉल लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव का है। इसे दोजाना की कंपनी बना रही है। वहीं तेजस्वी ने कहा- मॉल मेरा नहीं है। उसका उद्घाटन बीजेपी एमपी ने किया था।सीबीआइ ने दावा किया है रेड के दौरैान उनकी टीम के हाथ 200 सेल डीड के पेपर लगे हैं। जांच एजेंसी इसे अपने हाथ लगे बड़ा सबूत मान रही है। PRO के अनुसार रेड कार्रवाई अब खत्म हो गई है।
सुनील सिंह के घर मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

सीबीआइ सोर्सेज के अनुसार रेड के दौरान में दो सौ से अधिक सेल डीड बरामद किये गये हैं।  इसके बाद रेलवे में नौकरी के बदले भूमि प्रकरण का दायरा काफी बड़ा हो गया है। अब जांच में और तेजी आयेगी। कुछ अन्य के विरुद्ध भी जल्द ही रेड होगी।आरजेडी नेताओं के यहां से करोड़ रुपये व सोना-चांदी बरामद होने की सूचना है। सुनील सिंह के पटना स्थित आवास से मोटी रकम मिली है। उसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। अशफाक करीम के कटिहार स्थित मेडिकल कालेज, अल करीम विश्वविद्यालय और इसी परिसर में स्थित उनके आवास पर अलग-अलग टीमों ने रेड की। देर शाम को सीबीआइ ने बाहर से प्रिंटर और स्कैनर मंगवाया। दो बैगों में भी कुछ सामान टीम ने मंगवाया।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर  बोला हमला
बिहार विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि जहां भी उनकी सरकार नहीं होती है वहां वे अपने तीन जमाई को भेज देते हैं। इनमें ईडी, आईटी और सीबीआई शामिल हैं। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बीजेपी के साथ रहता है वह हरिश्चंद्र बन जाता है और जब उनका साथ छोड़ दे तो भ्रष्टाचारी । 

लालू की फैमिली रेप पर भड़की
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने CBI की कार्रवाई पर बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा- ये बलात्कारी पार्टी है। फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ (पालूत जानवर) को डराने के लिए भेजा है। राबड़ी देवी ने कहा कि हम चुप बैठने वाले लोगों में से नहीं हैं। 

सीबीआइ ने तीन माह पहले दर्ज की थी FIR
लैंड फॉर जॉब स्कैम से संबंधित घोटाला यूपीए-1 सरकार में लालू यादव के रेल मिनिस्टर रहने के दौरान का है। आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो जॉब लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिये गये थे। इस मामले में सीबीआइ ने लालू यादव के करीबी भोला यादव को अरेस्ट किया था। वर्ष  2004 से 2009 में जब लालू यादव रेल मिनि,्टरथे तब भोला यादव उनके OSD थे। CBI ने 18 मई 2022 को FIR दर्ज की थी। इसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य लोगों के नाम है। CBI ने इसी साल राबड़ी आवास पर रेड की थी। इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज सामने आने की बात कही गई थी।